देश के बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के निवेश वाली फिनटेक कंपनी super.money ने ‘superFD’ नाम से नई फिक्स डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है ! इस फिक्स डिपॉजिट स्कीम के तहत कंपनी यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस पेमेंट की सुविधा मिल रही है ! इसके अलावा, निवेशकों को भारी ब्याज दर भी ऑफर की जा रही है !
कंपनी ने अपने एक बयान कहा कि “सुपरएफडी के साथ, सुपर.मनी ने अपने सभी 7 मिलियन यूजर्स के लिए अपना पहला इंवेस्टमेंट प्रोडक्ट लॉन्च किया है ! ” तो अगर आप भी इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं ! तो चलिए जानते हैं इस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के फीचर्स और रिटर्न के बारे में विस्तार से जानकारी….
Fixed Deposit Interest Rate – फिचर और रिटर्न
सुपर.मनी ने फिक्स डिपॉजिट स्कीम की सुविधा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अप्रूवड 5 स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ हाथ मिलाया है ! जिन्हें डिपॉजिट इंश्योरेंस और क्रेडिट गारंटी कार्पोरेशन से 5,00,000 रुपये तक के इश्योरेंस की ओर से समर्थन प्राप्त है !
superFD के लिए सुपर. मनी यूजर्स को कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना होगा ! जिस पर भारी रिटर्न ऑफर किया जा रहा है ! बता दें कि इस एफडी स्कीम पर यूजर्स को 9.5 प्रतिशत का हाई रिटर्न मिलेगा !
Fixed Deposit – कैसे करें एफडी में निवेश
- हाई रिटर्न फिक्स डिपॉजिट स्कीम का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको super.money App डाउनलोड करना पड़ेगा !
- इसके बाद पांच बैंकों के ऑप्शन में से जो आपके की जरूरतों के हिसाब से सबसे अच्छा हो उसे चुनें !
- इसके बाद केवाईसी प्रोसेस को पूरा करके अपनी पहचान को वैरिफाई करें !
- इसके बाद निवेश का राशि दर्ज करें !
- बता दे कि vKYC ऑप्शनल है इसे स्किप भी कर सकते हैं !
Fixed Deposit Interest Rate – FD के लिए SIP लॉन्च करने की तैयारी
मालूम हो कि सुपर. मनी फिक्स डिपॉजिट के लिए सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है ! इससे यूजर्स यूपीआई के जरिए आरडी अकाउंट आसानी खोल सकेंगे ! इस पहल का मकसद देश में युवाओं के बीच एक स्थिर बचत दिनचर्या को बढ़ावा देना और धीरे-धीरे एक सेविंग पोर्टफोलियो बनाना है !