दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें तय हो चुकी हैं 5 फरवरी को दिल्लीवाले वोट करेंगे और 8 फरवरी को परिणाम आएंगे। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो यह जरूरी है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में हो। बिना नाम के आप वोट नहीं कर सकते। नाम चेक करना बहुत आसान है। बस अपने वोटर आईडी पर लिखा EPIC नंबर लेकर आप ऑनलाइन अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकते हैं। यह प्रक्रिया घर बैठे भी की जा सकती है।
वोटर आईडी में ऐसे चेक करें अपना नाम
वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना अब बेहद आसान है। इसके लिए आप गूगल पर “Voter Service Portal” सर्च करें या सीधे electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं। यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे EPIC नंबर से सर्च, डिटेल्स से सर्च और मोबाइल से सर्च।
अगर आप EPIC नंबर से सर्च करना चाहते हैं तो भाषा चुनें, अपना EPIC नंबर, राज्य और कैप्चा कोड भरें और “सर्च” पर क्लिक करें। डिटेल्स से सर्च के लिए अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, जिला, विधानसभा क्षेत्र आदि भरें और कैप्चा कोड डालकर सर्च करें। मोबाइल से सर्च के लिए भाषा, राज्य और मोबाइल नंबर दर्ज करें इसके बाद ओटीपी को वेरीफाई करें और अपनी जानकारी चेक करें। इस आसान तरीके से आप वोटर आईडी में अपना नाम चेक कर सकते है।