किसान साथियों और व्यापारी भाइयों मंडी भाव टुडे पर हमने अपने कल की रिपोर्ट में बताया था कि जयपुर में सरसों के 7000 के ऊपर के भाव में बिकवाली देखने को मिल रही है। सरसों की आवक जो कि 6900 का भाव आने पर 2 लाख 25 हजार बोरी की रह गई थी वह 7050 का भाव होने पर फिर से 3 लाख के नजदीक पहुंच गई है। मतलब साफ़ है ऊंचे भाव पर बिकवाली आ रही है। अगर आप सरसों के किसान या व्यापारी हैं, सरसों को होल्ड करके बैठे हैं और आपने सरसों को दिवाली तक होल्ड करने का मन बना रखा है। लेकिन फिर भी आप यह जानना चाहते हैं कि सरसों का बाजार आगे कैसे चलने वाला है तो यह रिपोर्ट सिर्फ आपके लिए बनाई गई है। इस रिपोर्ट में हम सरसों के भाव, प्लांटों पर भाव, हाजिर मंडियों के ताजा भाव, विदेशी बाजारों की अपडेट तेल और खल के भाव के तो आपको देंगे हुई साथ ही पूरे बाजार का विश्लेषण करके तेजी मंदी का रूझान जानने की कोशिश करेंगे।
ताजा मार्केट अपडेट
दोस्तो शुक्रवार को सरसों के बाजार में उठापटक देखने को मिली। सुबह के समय बाजार तेज लग रहे थे लेकिन शाम को बाजारों में 50 रुपये तक की कमजोरी देखने को मिली है। जयपुर में कंडीशन 42% सरसों के भाव 7050 रुपये प्रति क्विंटल खुले थे लेकिन शाम को इसमे 25 रुपये प्रति क्विंटल की कमजोरी आ गई और भाव 7025 के रह गए। भरतपुर मंडी में सरसों का रेट तेज होकर 6771 तक पहुँच गया था लेकिन यहां भी शाम को दबाव आया और भाव 70 रुपये टूट कर 6701 के रह गए। इसी तरह से दिल्ली लॉरेंस रोड़ पर भी सरसों 6700 का हाई बनाने के बाद 6650 पर बंद हुई। अन्य मुख्य मंडियों के भाव को देखें तो चरखी दादरी मंडी में सरसों का टॉप रेट 6650, अलवर में 6800, बरवाला में 6300, हिसार में 6200, मुरैना में 6300, ग्वालियर में 6500, खैरथल में 6800, गंगापुर सिटी में 6970, टोंक में 6780, निवाई में 6800 और सिवानी मंडी में कंडीशन सरसों का रेट 6450 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।
प्लांटों पर क्या रहे भाव
ब्रांडेड तेल मिलो ने शुक्रवार को मोटे तौर पर भाव को या तो स्थिर रखा या फिर भाव में 50 से लेकर 100 रुपए तक की कमी कर दी सलोनी प्लांट पर सरसों के भाव दो बार ₹50 घटायें गए और अंतिम भाव 7700 प्रति कुंतल के रहे बात गोयल कोटा प्लांट की करें तो यहां पर सरसों के भाव 6900 के रहे जो कि पिछले भाव से ₹50 कम है। अन्य प्लांटों के भाव को देखें तो आगरा में BP प्लान्ट पर सरसों का रेट 100 रुपये घट कर 7250, शारदा प्लान्ट पर 7200 वंश प्लान्ट पर 7000 रुपये का रहा। अडानी बूंदी और अलवर प्लान्ट पर No Buying का बोर्ड लटका रहा।
हाजिर मंडियों के ताजा भाव
गोलूवाला मंडी: ₹5992 – ₹6577 प्रति क्विंटल
सूरतगढ़ मंडी: ₹5851 – ₹6174 प्रति क्विंटल
घड़साना मंडी: ₹5872 – ₹6508 प्रति क्विंटल
गजसिंहपुर मंडी: ₹5942 – ₹6500 प्रति क्विंटल
अनूपगढ़ मंडी: ₹5850 – ₹6757 प्रति क्विंटल
पीलीबंगा मंडी: ₹6170 – ₹6265 प्रति क्विंटल
देवली मंडी: सरसों 42% का रेट ₹6750 – ₹6820
जैतसर मंडी: ₹5863 – ₹6285 प्रति क्विंटल
रायसिंहनगर मंडी: ₹6100 – ₹6550 प्रति क्विंटल
नोहर मंडी: ₹6100 – ₹6550 प्रति क्विंटल
श्री गंगानगर मंडी: ₹5950 – ₹6641 प्रति क्विंटल
ऐलनाबाद मंडी: ₹6000 – ₹6472 प्रति क्विंटल
सिरसा मंडी: ₹6000 – ₹6500 प्रति क्विंटल
आदमपुर मंडी: ₹6482 प्रति क्विंटल
भट्टू मंडी: ₹6275 प्रति क्विंटल
विदेशी बाजारों की अपडेट
विदेशी बाजारों में शुक्रवार को खाद्य तेलों में गिरावट देखने को मिली। मलेशिया के वायदा बाजार KLC पर पाम तेल का दिसंबर डिलीवरी का वायदा भाव 100 रिंगिट यानी की 2.41% कमजोर होकर 4052 रिंगिट प्रति टन रह गया। हालांकि चीन के डलियान बाजार में तेजी देखने को मिली। यहां पर सोया तेल वायदा अनुबंध 0.22% तेज हुआ जबकि पाम तेल वायदा 1.27% उछला। बात अमेरिकी बाजारों की करें तो शिकागो बोर्ड आफ़ ट्रेड एक्सचेंज में सोया तेल के भाव 0.84% तक गिर गए।
तेल और खल अपडेट
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमत में शुक्रवार को तेज हुई । कच्ची घानी सरसों तेल के भाव 21 रुपये तेज होकर 1,471रुपये प्रति 10 किलो और सरसों एक्सपेलर तेल के दाम भी 21 रुपये बढ़कर 1,461 रुपये प्रति 10 किलो पर पहुँच गए। हालांकि सरसों खल के भाव 05 रुपये कमज़ोर होकर 2,640 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।
सरसों की आवक
भाव को उपर जाते देख किसान अपना माल मंडियों में लेकर पहुंच रहे हैं। यही कारण है कि सरसों की शुक्रवार को आवक बढ़कर 2.90 लाख बोरियों की हुई, गुरुवार को सरसों की आवक 2.75 लाख बोरियों की ही हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में सरसों की 1.40 लाख बोरी, जबकि मध्य प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 40 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मडियों में 10 हजार बोरी तथा गुजरात में 15 हजार बोरी, एवं अन्य राज्यों की मंडियों में 55 हजार बोरियों की आवक हुईं।
दिवाली पर क्या रहेंगे सरसों के भाव
किसान साथियों और व्यापारी भाइयों अगर आप सरसों को दिवाली तक होल्ड करना चाहते हैं तो आप यह जरूर जानना होंगे की दिवाली पर सरसों का भाव क्या रहेगा । दोस्तों जैसा कि अपने ऊपर के विश्लेषण में पढ़ा कि ऊंचे भाव पर सरसों में बिकवाली देखने को मिल रही है । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को सरसों की आवक 2 लाख 75000 बोरी की रही। अगर पिछले साल से तुलना की जाए तो यह पिछले साल के मुकाबले 50000 बोरी कम है। दोस्तों यह कोई बहुत बड़ा अंतर नहीं है और ऐसा संभव है कि अगर सरसों के भाव और बढ़ते हैं तो आवक में और इजाफा देखने को मिल सकता है। सरकार ने भी एजेंसियों को बाजार में सरसों उतारने के लिए कह दिया है। हमारा मानना है कि सरकार खाद्य तेलों की कीमतों को अनाप-शनाप रूप से नहीं बढ़ने देगी। थोक बाजार में पहले ही 1500 रुपए प्रति 10 किलो के आसपास के भाव सरसों के तेल में दिखने लगे हैं और हमारा मानना है कि इससे ऊपर के भाव मिलने मुश्किल है। अगर सब कुछ बढ़िया रहे आवक भी ना बढ़े विदेशी बाजार भी तेज हो जाएं उस स्थिति में भी सरसों में 300-400 से ज्यादा की तेजी दिवाली तक बनती हुई नहीं दिखती। ज्यादा से ज्यादा भाव 7400 तक जाएंगे लेकिन इसमें भारी रिस्क उठाना पड़ सकता है। मंडी भाव टुडे का मानना है कि बाजार इस सीज़न में पहले ही अपने न्यूनतम भाव से 2000 रुपये तेज हो चुके हैं और 300-400 की तेजी के लिए रिस्क लेना सही नहीं है। माल निकालने की स्ट्रैटिजी यहां पर बेहतर लगती है। व्यापार अपने विवेक से करें।