दिसंबर आने वाला है और बहुत सारे लोग कंफ्यूज होंगे कि आखिर इस दिसंबर घूमने के लिए कहां जाए ? वैसे दिसंबर में घूमने के लिए पहाड़ों वाली जगह और ठंड वाली जगह बहुत बेस्ट होती है।
लोगों को सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा कि दिसंबर में तो ऑलरेडी ठंड होता है तो फिर हम घूमने के लिए ठंडी जगह पर क्यों जाए तो हम आपको बता दें कि यह भी एक बहुत ही इंटरेस्टिंग चीज है क्योंकि स्नोफॉल देखना पहाड़ों पर जाना गरम-गरम चाय पीना यह सारी चीज बहुत ज्यादा इंटरेस्टिंग होती है।
लेकिन बात ये आती है कि यह सारी इंटरेस्टिंग चीजों के इंजॉय करने के लिए हम जाएं कहां तो चलिए हम बताते हैं कि आपको दिसंबर में घूमने के लिए कहां जाना चाहिए।
मनाली
सबसे पहले दिसंबर के मौसम में अगर कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बने तो सबके दिमाग में एक जगह का नाम तो आता ही है और वह है मनाली। हम इंडियन लोगों के लिए तो यह जन्नत है ,, खूबसूरत नजारा पहाड़ी बर्फ की बरसाते दिल जीत लेती है।
न्यू मैरिड कपल तो मनाली जाने के लिए सबसे ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं। यहां की चाय और मैगी वर्ल्ड फेमस है। बर्फ पर फिसलने एक दूसरे पर बर्फ के गोले बनाकर फेंकना यह सारी काफी एंजॉयमेंट वाली चीज हैं। लोग यह सारी चीज फिल्मों पर देखते हैं और सोचते हैं कि काश हम भी इन चीजों को इंजॉय कर पाते।
केरल का मुन्नार
केरल का मुन्नार भी दिसंबर के मौसम में अलग ही खूबसूरती दर्शाता है यहां की पहाड़ी सुंदर घाटियां बहती नदियां चाय के बागान यह सारी चीज बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। दिसंबर की छुट्टियों में जो यहां घूमने जाएगा हम इस बात का दावा कर सकते हैं कि उसे यह जगह बहुत पसंद आएगी क्योंकि इसने लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीता है।
इसे रोमांटिक प्लेस भी कहा जाता है यहां की हर जगह बहुत ही खूबसूरत है मतलब आपको इस जगह को देखकर एक अलग ही सुकून महसूस होगा आपका ऐसा मन करेगा कि आप घूमने के लिए बार-बार इसी जगह पर आए।
कश्मीर
कश्मीर नाम सुनते ही लोगों की यहां पर जाने की इच्छा होने लगती है क्योंकि भाई कश्मीर है ही ऐसी जगह। कहते हैं ना अगर धरती पर स्वर्ग देखना है तो कश्मीर देख लीजिए और हम इस बात से एग्री भी करते हैं क्योंकि कश्मीर जैसी खूबसूरत जगह इस धरती पर आपको कहीं देखने ही नहीं मिलेगी।
यहां की ठंडी ठंडी हवाएं बर्फ हरे भरे बगीचे घाटियां यह सारी चीज देखकर तो आपको कश्मीर जादुई जगह जैसा महसूस होगा क्योंकि यहां की प्रकृति बहुत अलग है और आप यहां पर खुद-ब-खुद सुकून महसूस करोगे।
डलहौजी
डलहौजी एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है यहां पर घूमने के लिए बहुत ही खूबसूरत खूबसूरत प्लेस है जैसे की खजियार झील, दैनकुंड पिक, और भी बहुत सारी जगह है आपको पता है डलहौजी को भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है।
पेड़ों की घनी वादियां बर्फ से घिरी हुई ढकी हुई पहाड़,, सोच के ही मन करता है कि बस चले जाए और यह अद्भुत नजारा अपनी आंखों के सामने देखें।
यूमथांग घाटी ( सिक्किम)
सिक्किम में घूमने के लिए सबसे बेस्ट यूमथांग घाटी है ऊंचाई पर प्रकृति देखते वक्त लहराते हुए पेड़, मैदान पहाड़ी नदियां झरने और तरह-तरह के फूलों को देखना बहुत ही अद्भुत नजारा लगता है।
यह घाटी बहुत ही ऊंचाई पर है जिसकी वजह से यहां हमेशा ठंड रहती है। लेकिन जब ठंड का मौसम आता है तो यहां का व्यू और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाता है जिस वजह से लोग दिसंबर में इस जगह पर घूमने जाते हैं।
ओली (उतराखंड)
ओली में आपको जो सबसे खास चीज देखने को मिलेगी वह है यहां की ओली झील क्योंकि यह दुनिया की सबसे ऊंची झील है और सर्दियों में यह पूरी तरह से जम जाती है।
पूरी तरह से जमने के बाद इसके आसपास बर्फ की ढेर लग जाती है जो की बहुत ही अद्भुत नजारा होता है और देखने में बहुत ही सुंदर लगता है लोग सिर्फ इस नजारे को देखने के लिए ही दूर-दूर से आते हैं और आनंद लेते हैं।