EPFO की तरफ से पीएफ खाता धारको के जमा पैसे पर ब्याज की राशि हर साल उनके खाते में जमा की जाती है। आपको ये तो पता ही होगा की बेसिक मासिक वेतन पर 12 फीसदी का पीएफ जमा होता है। जिसमे पेंशन एवं अन्य फण्ड में ये राशि जमा होती है। और इस जमा राशि पर EPFO ब्याज भी देता है।
फ़िलहाल EPFO की तरफ से 8.25 प्रतिशत का ब्याज अकॉउंट में मिलता है। पीएफ खाते में ब्याज की राशि जमा हुई है या नहीं इसकी जांच आप आसानी से कर सकते है। इसके लिए आपके पास UAN नंबर एवं पासवर्ड का होना जरुरी है। चलिए जानते है वो क्या तरीके है। जिनकी मदद से आप पीएफ खाते में ब्याज राशि की जानकारी ले सकते है।
पीएफ खाते में ब्याज की राशि चेक कैसे होगी
जिन लोगो का पीएफ कटता है उनको UAN नंबर नियोक्ता की तरफ से दिया गया होगा। यदि नहीं मिला है तो आप अपने आधार कार्ड के जरिये UAN को निकाल सकते है। लेकिन यहाँ पर हम बात कर रहे है पीएफ खाते में जमा राशि पर ब्याज की राशि जमा हुई है या नहीं इसकी जाँच कैसे करे तो इसके लिए आप ऑनलाइन 2 तरीके से जाँच कर सकते है।
एप्लीकेशन के जरिये जांचे अकॉउंट
आज के समय में सब डाटा ऑनलाइन हो चूका है। पीएफ खाता भी ऑनलाइन हो चूका है। इसके लिए उंमग एप्लीकेशन दी गई है। इस एप्लीकेशन में आप सभी सर्विस को एक्सेस कर सकते है। पीएफ खाते में बैलेंस एवं ब्याज की राशि जानने के लिए आपको इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा। इस एप्लीकेशन में सर्विस के ऑप्शन में आपको EPFO सर्च करना होगा। जहा पर आपको UAN एवं पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के बाद आपका पीएफ खाता इसमें खुल जाता है। खाते में पासबुक का विकल्प दिया गया होता है। जिसमे आज तक आपने जो भी जमा किया है और जो भी ब्याज राशि खाते में जमा हुई है उन सभी की जानकारी दी गई होती है। यहाँ से आसानी से जाँच की जा सकती है। हर महीने के हिसाब से जानकारी इसमें मिलती है।
ऑनलाइन वेबसाइट से करे जाँच
यदि आपको एप्लीकेशन के जरिये जानकारी न लेकर ऑनलाइन वेबसाइट से जांच करनी है तो EPFO की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाना होगा। यहाँ पर पासबुक का विकल्प मिलता है। यहाँ पर भी आपको UAN नंबर एवं पासवर्ड की जरुरत होगी। लॉगिन करने के बाद पासबुक का डाटा आपको मिलता है। जिसमे जमा एवं ब्याज की जाँच की जा सकती है। जब से आपका खाता शुरू हुआ है और आज तक का डाटा इसमें सम्मिलित होता है। जिसकी महीने के हिसाब से जाँच की जा सकती है।
UAN पॉसवर्ड कैसे पता करे
यदि आपको UAN नंबर पता है लेकिन पासवर्ड नहीं पता है तो इसके लिए आपको epfindia.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा यहाँ पर सर्विस के ऑप्शन में emplyee के विकल्प पर जाना होगा। या फिर आप डायरेक्ट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जा सकते है। यहाँ पर लॉगिन का विकल्प मिलता है और इसके निचे फॉरगेट पॉसवर्ड का विकल्प मिलता है। यहाँ से आप UAN नुमैर दर्ज करके पासवर्ड को दोबारा से रिसेट कर सकते है और नया पासवर्ड आप बना सकते है।
यदि आपका UAN नंबर एक्टिव नहीं है तो इसके लिए इसी पेज पर निचे एक्टिव UAN का विकल्प दिया गया है। जहा पर आप आधार या UAN number , नाम, डेट ऑफ बर्थ और रजिस्टर फ़ोन नंबर के जरिये UAN को एक्टिव कर सकते है। आपको बता दे की UAN एक्टिव होने के बाद ही आपको प्रोफाइल में लॉगिन कर सकते है।