नमस्कार किसान भाइयो आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में. कई बार किसान भाइयो को दिक्कत आती है फसल बीमा करवाने को लेकर कई किसान भाइयो को यह नहीं पता होता कि उनका फसल बीमा कहाँ से करवाना होता है और उनको फसल बीमा क्लेम कैसे मिलेगा आइये जानते है आज की पोस्ट में फसल बीमा से सम्बंधित कुछ महत्वपूरण जानकारियां.
किसान भाइयो कई बार हमारी फसल किन्ही कारणों की वजह से खराब हो जाती है उसी की नुक्सान की भरपाई के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को चलाया गया है. इस योजना में ऐसे किसानो को सहायता दी जाती है जिनकी फसल किसी आपदा के कारण नष्ट हो जाती है. कई बार मौसम के कारण भी किसानो की फसल बर्बाद हो जाती है तो कई बार जानवरों के द्वारा भी फसल बर्बाद हो जाती है.
ऐसे ले सकते है योजना का लाभ
दोस्तों प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए किसानो को इस योजना में आवेदन करना पड़ता है.आवेदन करने के लिए किसान को छोटी सी राशि प्रीमियम राशि के रूप में जमा करवानी पड़ती है. किसान को इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, बैंक पास बुक, बैंक अकाउंट, खसरा नम्बर, बुवाई प्रमाण पत्र जो की गाँव के पटवारी के द्वारा दिया जाता है और भूमि से सम्बंधित कागजात की जरुरत पड़ती है. कई बार किसानो को जानकारी के अभाव में फसल बीमा योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. आइये जानते है किसानो को इस योजना का लाभ लेने के लिए अपना आवेदन कहाँ करना होता है.
किसान भाई किसी भी बैंक शाखा में जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है. इसके आलावा यदि आपके आस पास बैंक नहीं है तो किसान भाई गाँव में पंचायत भवन में स्थित ई मित्र से भी आवेदन कर सकते है. इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की आधिकारिक वेबसाइट WWW.PMFBY.GOV.IN पर जाकर भी अपनी आवेदन प्रक्रिया पूरण कर सकता है. इसके आलावा किसान प्राथमिक सहकारी समिति में जाकर भी इस योजना का लाभ ले सकते है. अधिक जानकारी के लिए आप कृषि विभाग के ऑफिस अथवा हेल्पलाइन नम्बर 1447 पर भी संपर्क कर सकते है.