राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने 15 अगस्त को धमाकेदार ओपनिंग की थी। 14 अगस्त की रात को फिल्म के स्पेशल पेड प्रिव्यू शो भी रखे गए थे। यह साल 2024 की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। ओपनिंग के मामले में ‘स्त्री 2’ ने पठान, एनिमल और केजीएफ 2 के हिंदी रिकॉर्ड तोड़ दिए।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि कई पेड प्रिव्यू और ओपनिंग डे कलेक्शन को मिलाकर ‘स्त्री 2’ ने 60 करोड़ रुपये जोड़े। फिल्म ने सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा बटोरी है। लेकिन यह सिर्फ अपनी कहानी और किरदारों के लिए ही चर्चा में नहीं है। फिल्म में कुछ बड़े कैमियो भी हैं जिन्होंने सिनेमा हॉल का माहौल बदल दिया।
अक्षय कुमार का कैमियों
‘स्त्री 2’ की शुरुआत में दिखाया जाता है कि गांव की रक्षा करने वाली महिला वहां से चली जाती है। उसकी गैरमौजूदगी में सरकटा वहां पहुंच जाता है। वो आजाद ख्याल लड़कियों का अपहरण करना शुरू कर देता है। तभी रूद्र (पंकज त्रिपाठी) को एक चिट्ठी मिलती है। इसमें सरकटा के बारे में जानकारी होती है, और साथ ही चेतावनी भी दी जाती है कि वो आएगा। फिल्म के क्लाइमैक्स से पहले विक्की, रूद्र और गैंग के बाकी लोग उस शख्स के पास पहुंचते हैं जिसने वो चिट्ठी भेजी थी।
उनकी तलाश उन्हें एक मेंटल हॉस्पिटल ले जाती है। वहां अक्षय कुमार का किरदार मिलता है। इस सीन में ऐसी कॉमेडी है कि नब्बे के दशक की डेविड धवन की फिल्मों की याद आ जाती है। वैसे भी अक्षय का किरदार उन्हें बताता है कि सरकटा उनकी पूर्वज हैं। वो उन्हें सरकटा से लड़ने का तरीका भी बताता है। इस सीन के बाद लगता है कि अक्षय का रोल बस इतना ही था। लेकिन पिक्चर अभी बाकी थी।
क्लाइमेक्स में सरकटा मारा जाता है। फिल्म खत्म हो जाती है। हैप्पी एंडिंग। लेकिन फिर एक पोस्ट-क्रेडिट सीन आता है। अक्षय का किरदार फिर से स्क्रीन पर आता है। वह एक बर्तन से लावा जैसी राख निकालता है और उसे निगल जाता है। उसे देखकर लगता है कि उसने अलौकिक शक्तियां हासिल कर ली हैं। संभव है कि मेकर्स उसे इस ब्रह्मांड में विलेन बनाने जा रहे हों, इसीलिए इस सीन को टीज किया गया।
वरुण धवन का कैमियो
‘भेड़िया’ में एक पोस्ट क्रेडिट सीन था जिसमें विक्की और बिट्टू जना के पास आते हैं. वो बेसमेंट में पहुंचते हैं और वहां भेड़िया देखते हैं. ‘स्त्री 2’ में कहानी उस सीन से आगे दिखाई गई है. विक्की और बिट्टू की वजह से भेड़िया आज़ाद हो जाता है. उस समय ऐसा लगता है कि ये सीक्वेंस ‘भेड़िया 2’ के लिए रखा गया था. लेकिन ऐसा नहीं है.
जना कहता है कि उसके पास सरकटा से लड़ने के लिए प्लान बी है. वो प्लान बी खुद भेड़िया था. भेड़िये की एंट्री सीटी वाले सीन में ही होती है. वो सरकटा के कई सिरों से लड़ता है. बाद में वरुण और श्रद्धा को एक गाने में साथ भी दिखाया गया था.
तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया सिर्फ़ ‘आज की रात’ गाने के लिए फ़िल्म में नहीं हैं। रूद्र बताता है कि सरकटा को नाचने-गाने का शौक है। उसे बुलाने के लिए उन्हें गांव में ऐसा ही कोई कार्यक्रम आयोजित करना होगा। रूद्र फिर शमा की मदद लेता है। शमा का किरदार तमन्ना ने निभाया है।
फ़िल्म में दिखाया गया है कि शमा और रूद्र एक दूसरे को काफ़ी समय से जानते हैं। रूद्र के कहने पर शमा मान जाती है। फिर ‘आज की रात’ गाना आता है। गाना खत्म होने के बाद सरकटा भी उम्मीद के मुताबिक आता है। वो शमा को उठाकर ले जाता है। बाद में आखिर में विक्की उसे बचाकर वापस ले आता है।
अमर कौशिक
‘स्त्री 2’ का निर्देशन अमर कौशिक ने किया है। वे फिल्म के पहले भाग के भी निर्देशक थे। उन्होंने सीक्वल में भी खुद को बरकरार रखा है। हालांकि, उनका किरदार कहानी में कुछ खास नहीं जोड़ता।
वे ‘आज की रात’ गाने में विक्की और बाकी गैंग के साथ डांस करते नजर आते हैं। उनका रोल सिर्फ इसी गाने तक सीमित है।