IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) का आयोजन दुबई के जेद्दा शहर में हुआ है. इस दौरान 574 खिलाड़ियों के नाम पर बोली लगाई जा रही है. ऐसे में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए आईपीएल 2020 (IPL 2020) केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में खेलने वाले कृष्णप्पा गौतम (Krishnappa Gowtham) से पूछा गया कि ऐसी कौन सी फ्रेंचाइजी है, जिसके लिए आप कभी नही खेलना चाहेंगे.
आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन से पहले इस सवाल का कृष्णप्पा गौतम ने बेहद साफ जवाब दिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर ऐसी बात है, तो मै पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का नाम लूँगा, क्योंकि उनके साथ मेरा अनुभव बेहद खराब रहा है.
IPL 2025: कृष्णप्पा गौतम ने Punjab Kings के लिए कही ये बात
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के दौरान कर्नाटक के ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम से Cricket.com ने पूछा कि किस फ्रेंचाइजी के लिए आप कभी आईपीएल नही खेलना चाहेंगे. कृष्णप्पा गौतम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि
“मैं पंजाब किंग्स का नाम लूंगा. मैं काफी ईमानदारी से यह बात कह रहा हूं. इसकी वजह यह है कि मेरा उनके साथ अनुभव अच्छा रहा है.”
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि ऐसा करने के पीछे की वजह क्रिकेट नही है, बल्कि कई सारी चीजें हैं. कृष्णप्पा गौतम ने अपने बयान में आगे कहा कि
“बाकी कई सारी चीजें हैं. यह केवल क्रिकेट के बारे में नहीं है, कुछ और बातें भी हैं. मेरे साथ ऐसा बर्ताव करना मैं पसंद नहीं करूंगा. मुझे लगता है कि जो कुछ दिखता है उससे ज्यादा होता है. जब मैं किसी टीम के लिए खेलता हूं तब हमेशा 100 फीसदी देता हूं, मैदान पर 100 फीसदी से ज्यादा. मैं कभी भी बचाता नहीं हूं. लेकिन अगर पंजाब किंग्स मुझे चुनती है तो मैं 100 फीसदी से ज्यादा नहीं दूंगा.”
IPL 2025: कृष्णप्पा गौतम का कैसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन
कृष्णप्पा गौतम को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2020 के दौरान 6.20 करोड़ में खरीदा था. इस दौरान उन्हें पुरे सीजन सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था, इन 2 मैचों में उन्होंने 10.50 की इकॉनमी से सिर्फ 1 विकेट झटका था, तो वहीं 155.55 की स्ट्राइक रेट से 42 रन बनाए थे.
कृष्णप्पा गौतम के आईपीएल में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने कुल 36 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 166.89 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाए थे, तो 8.24 की इकॉनमी से 21 विकेट लिए हैं. कृष्णप्पा गौतम आईपीएल में पंजाब किंग्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं.