बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ अक्सर अपनी फिल्म्स के चलते सुर्ख़ियों में रहते है। लेकिन उनकी फिल्म्स ही नहीं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ में भी लोगों को काफी दिलचस्पी होती है। आज हम आपको ऐसे ही कुछ बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ की पर्सनल लाइफ के बारे में बताने वाले हैं।
इन स्टार्स ने अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी छोड़कर अपने प्यार के साथ रहने का फैसला किया। आइये जाने उन सेलेब्स के बारे में जिन्होंने अपनी बीवियों को छोड़ गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में रहना किया शुरू।
ये हैं वो बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़
अरबाज खान
लिस्ट में सबसे पहला नाम अभिनेता और फिल्म निर्माता अरबाज खान का है। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे मशहूर जोड़ियों में से एक थी, लेकिन इन दोनों ने तलाक ले लिया। मलाइका से तलाक के बाद अरबाज खान गर्लफ्रेंड जॉर्जिया के साथ रिलेशन में रह रहे हैं।
अर्जुन रामपाल
अर्जुन रामपाल साल 2019 में अपनी पहली बीवी मेहर जेसिया से अलग हो गए लेकिन शादी तोड़ने से पहले गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ रिलेशन में आ चुके थे। तलाक से पहले ही अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला एक बच्चे के माता-पिता भी बन गए।
फरहान अख्तर
कुछ ही वक्त पहले फरहान अख्तर ने अभिनेत्री शिबानी दांडेकर से शादी रचाई है। शादी से पूर्व दोनों एक-दूसरे को काफी वक्त तक डेट भी कर चुके हैं। जहां ये शिबानी की पहली शादी है, वहीं फरहान अख्तर इससे पहले अधूना के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
सैफ अली खान
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान की पर्सनल लाइफ काफी इंटरेस्टिंग रही है। सैफ अली खान और करीना कपूर अपने दोनों बेटों के साथ काफी खुश हैं। लेकिन आपको बता दें की इससे पहले सैफ अमृता सिंह के साथ शादी के बंधन में रह चुके हैं।
आमिर खान
जी हाँ बॉलीवुड के तीन खानो में से एक आमिर खान भी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक दे चुके हैं। इसके बाद आमिर किरण राव के साथ लिव इन में रहने लगे थे।
जिसके बाद दोनों की शादी हुई और एक बेटे आज़ाद का भी जन्म हुआ।