भैंस की ऐसी नस्ले जो घर में बहा देती है दूध की गंगा, इन खास नस्लों का करें पालन होगा दोगुना मुनाफा
भैंस की ये नस्ल देती है अधिक दूध
आज के इस आर्टिकल में हम आपको भैसों की ऐसी नस्लों से रूबरू करवाते है जो ज्यादा दूध उत्पादन के लिए जानी जाती है। भैंसों की कई सारी ऐसी नस्ले होती है जोकि ज्यादा से ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती है। आज हम आपको ऐसी ही नस्लों के बारे में बताने वाले हैं। यह नस्ले ज्यादा से ज्यादा दूध प्रदान करती है। हम बात कर रहे हैं भैंस की सबसे अच्छी नस्ल की जिसमें नाम सुरती और जाफराबादी भैंस का आता है। आइए इन भैंसों के बारे में हम आपको जानकारी देते है।
भैंस की इन नस्लों से कितना दूध उत्पादन होता है?
आज के समय में लोग ज्याद से ज्यादा दूध देने वाली भैसों का पालन कर रहे है। हम जिस नस्ल की बात कर रहे है वह भैंस ज्यादा से ज्यादा दूध देने के लिए जानी जाती है। इन भैंसों के दूध में फैट बहुत ही ज्यादा होने की वजह से इसकी मांग भी बहुत ज्यादा रहती है। यह दोनों ही नस्ल की भैंस लगभग 12 से 15 लीटर दूध रोजाना प्रदान करती है। भैंसों की इस नस्ल के दूध में आपको फैट अधिक होने की वजह से इसकी कीमत भी बहुत ज्यादा पाई जाती है।
कमाई कितनी होगी
सुरती और जाफराबादी दोनों ही नस्लों की भैसों को ज्यादा से ज्यादा दूध प्रदान करने के लिए जाना जाता है। सुरती और जाफराबादी भैंस जितना अधिक दूध देगी उतना ही अधिक मुनाफा आपको प्राप्त होता है। इन दोनों ही नस्लों की भैंस से रोजाना करीबन 12 से 15 लीटर दूध का उत्पादन करती है। सुरती और जाफराबादी भैंस की नस्लों का पालन करके तगड़ा मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार आप भैंस पालन से अधिक मुनाफा कमा सकते है।