यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद ही साधारण परिवार से नाता रखते हैं। इनका परिवार उत्तराखंड में रहता है और आम लोगों की तरह जिंदगी बिताता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी की सीएम योगी आदित्यनाथ की एक बहन चाय बेचकर अपना गुजारा करती हैं। सीएम की बहन होने के बाद भी एक साधारण इंसान की तरह ये अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाने के लिए ये काम कर रही हैं।
![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2021/02/yogi-adityanath-sister-2.jpg)
सीएम योगी आदित्यनाथ की बहन का नाम शशि देवी हैं। जो कि अपने परिवार के साथ पौड़ी के कोठार गांव में रहती है। शादी के बाद से ही शशि देवी यहां रह रही हैं और ऋषिकेश में चाय की दुकान चला रही हैं। इस दुकान से होने वाली कमाई से इनका घर चलता है। शशि देवी के अनुसार उनकी कुल दो दुकाने हैं। एक दुकान ऋषिकेश के नीलकंठ मंदिर के पास है, जहां वो चाय बेचा करती है। दूसरी दुकान भुवनेश्वरी मंदिर (पार्वती मंदिर) के पास है। इस दुकान में भी ये चाय, पकौड़े और प्रसाद बचने का काम करती हैं।
![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2021/02/yogi-adityanath-sister-1.jpg)
शशि देवी के अनुसार उनका ससुराल ऋषिकेश में है। इनके पति पूरन सिंह पयाल पूर्व ग्राम प्रधान भी रह चुके हैं। इसके साथ ही नीलकंठ मंदिर के पास इनका एक लॉज भी है। जो अच्छे से चल रहा है। अपने भाई योगी आदित्यनाथ के बारे में बात करते हुए शशि देवी ने कहा है कि वो अपने भाई को बहुत प्यार करती हैं। लेकिन उसने मिलना नहीं हो पाता। जब उन्हें पता लगा कि उनका भाई योगी सीएम बन गया है तो वे हर साधु में भाई को देखा करती थीं। शशि देवी ने कहा कि वे अपने भाई से उत्तराखंड का भी भला चाहती हैं। उनका भाई उनके लिए कुछ करें या न करे, लेकिन पहाड़ की जनता के लिए कुछ अच्छा जरूर करें।
![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2020/12/cm-yogi-22-12-2020-700x371.jpg)
शशि ने बताया कि वो जब छोटी थी तो अपने भाई योगी को स्कूल लेकर जाती थी और स्कूल से लाती थी। रक्षाबंधन पर योगी को जब भी वो राखी बांधती थी तो वो कहते थे कि अभी मेरे पास कुछ नहीं है। लेकिन जब में काम करूंगा तो जरूर तुम्हें तोहफा दूंगा।
![](https://www.newstrend.news/wp-content/uploads/2021/02/yogi-adityanath-family.jpg)
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ का पूरा परिवार उत्तराखंड में ही रहता है। इनके पिता का नाम आनन्द सिंह बिष्ट है जो एक फॉरेस्ट रेंजर थे। 20 अप्रैल 2020 को इनके पिता की मृत्यु हो गई। इनकी मां का नाम सावित्री देवी है। ये कुल सात भाई बहन है। इनसे बड़ी तीन बहन व एक भाई हैं। जबकि दो भाई छोटे हैं।