भारत सरकार द्वारा नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट यानी एनएफएसए के जरिए गरीबी रेखा के नीचे जिंदगी जीने वाले लोगों को कम कीमत पर राशन दिया जाता है ! इसके लिए भारत सरकार पात्र लोगों को राशन कार्ड जारी करती है ! अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है !
तो आप कम कीमत पर मिलने वाले राशन की सुविधा प्राप्त नहीं कर सकते हैं ! इसी क्रम में अब राजस्थान सरकार राशन कार्ड धारकों को सिर्फ 450 रुपये की कीमत पर एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदान कर रही है ! इस योजना के तहत सस्ता एलपीजी सिलेंडर लेने के लिए आपको
अपने परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक कराना होगा ! वहीं, सिलेंडर आईडी को भी राशन कार्ड से लिंक कराना अनिवार्य है ! ध्यान रहे योजना के तहत NFSA लाभार्थियों को अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार की पोस मशीन के माध्यम से
राशन कार्ड में दर्ज सभी सदस्यों के आधार नंबर की सीडिंग, ekyc, LPG आईडी की सीडिंग करवानी होगी ! जिसके बाद पात्र परिवार को रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में उपलब्ध होगा ! इस काम के बाद आपको अपनी पास के LPG आउटलेट पर जाकर संपर्क करना होगा !
LPG Gas Cylinder – कैसे होगा फायदा
दरअसल, वर्तमान में 450 रुपये में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर दिया जाता है ! लेकिन अब राजस्थान सरकार की पहल के बाद अब राजस्थान में वे लोग जिनके पास राशन कार्ड है ! वे भी इस प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ ले सकेंगे !
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड धारकों को अपनी एलपीजी आईडी को राशन कार्ड से लिंक कराना होगा ! एलपीजी आईडी को राशन कार्ड से लिंक कराने के बाद ही वे इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे !
Liquefied Petroleum Gas – लाखों परिवारों को मिलेगा लाभ
मौजूदा समय में राजस्थान में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के अंतर्गत एक करोड़ से ज्यादा परिवार कम कीमत पर राशन की सुविधा का लाभ ले रहे हैं ! इसमें करीब 37 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 450 रुपये में एलपीजी गैस सिलेंडर का लाभ मिल रहा है ! लेकिन अब इस प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के बाद राज्य के
करीब 68 लाख परिवारों को भी राशन कार्ड पर 450 रु में एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा ! आप सभी को बता दे कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2024-25 के अनुसार रसोई गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना का विस्तार करते हुए ! राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभान्वितों को 450 रुपए में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाएगा !