सुकन्या समृद्धि खाता – PPF खाता समेत इन जगहों पर करें निवेश : पिछले कुछ सालों से पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं ( Small Saving Schemes ) में लोगों की दिलचस्पी काफी बढ़ी है ! इन योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज ने निवेशकों को काफी आकर्षित किया है ! सरकार की ओर से समय-समय पर इन योजनाओं पर ब्याज दरों में बदलाव भी किया जाता है ! आइए जानते हैं कि सुकन्या समृद्धि योजना, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट जैसी छोटी बचत योजनाओं पर मौजूदा ब्याज दर क्या है !
सुकन्या समृद्धि खाता – PPF खाता समेत इन जगहों पर करें निवेश
वित्त मंत्रालय ने 28 जून 2024 को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही यानी 1 जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए विभिन्न छोटी बचत योजनाओं ( Small Saving Schemes ) पर ब्याज दरें वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के लिए अधिसूचित दरों पर ही अपरिवर्तित रहेंगी ! आइए जानते हैं किस योजना पर कितना प्रतिशत रिटर्न मिल रहा है !
सुकन्या समृद्धि खाता योजना
सरकार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, चालू तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि खाता ( Sukanya Samriddhi Account ) पर 8.2% प्रति वर्ष के आधार पर ब्याज दिया जाएगा ! आपको बता दें कि इस योजना के तहत निवेश पर सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है ! इस SSY योजना में निवेश की न्यूनतम राशि 250 रुपये प्रति वर्ष है, जबकि अधिकतम निवेश 1,50,000 रुपये तक किया जा सकता है !
Mahila Samman Savings Certificate
महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना ( Mahila Samman Savings Certificate ) में 7.5 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है ! इस योजना में कोई भी महिला अपना खाता खोल सकती है, जबकि नाबालिग लड़कियों के लिए उनके अभिभावक खाता खोल सकते हैं !
Public Provident Fund
पब्लिक प्रोविडेंट फंड जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में 7.1% ब्याज दे रहा है ! इस PPF योजना में निवेश करने की न्यूनतम राशि 500 रुपये है, जबकि एक साल की अवधि में 1.50 रुपये तक निवेश किया जा सकता है ! आपको बता दें कि इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में निवेश करने पर आयकर की धारा 80सी के तहत आयकर में छूट भी मिलती है !
Senior Citizen Saving Scheme
छोटी बचत योजना के अंतर्गत आने वाली वरिष्ठ नागरिक बचत योजना ( SCSS ) पर सितंबर तिमाही में 8.2% का सालाना ब्याज मिल रहा है ! इस योजना में 60 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है ! इस सीनियर सिटिज़न सेविंग स्कीम ( Senior Citizen Saving Scheme ) के तहत एक साल में कम से कम 500 रुपए निवेश करना जरूरी है, जबकि अधिकतम 30 लाख रुपए निवेश किया जा सकता है !