Aaj Ka Mousam Ki Jankari: इस साल की जनवरी महीने की दूसरा सप्ताह गुजरने को है और कड़ाके की ठंड देखा जा रहा है। इसी दौरान मौसम में बदलाव होने के चलते भारतीय मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी (IMD) के द्वारा Weather Alert Today January 2025 आज व कल के मौसम को लेकर अपडेट जारी किया गया।
जानें आज व कल का मौसम कैसा रहेगा | Weather Alert Today January 2025
ताजा अपडेट के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। बता दे कि देश में पूर्वी दिशा से हवाएं चलने व पश्चिमी विक्षोभ शुक्रिया होने के कारण देश के उत्तर पश्चिम हिस्सों में कल से मौसम में बदलाव देखने को मिला है और 12 जनवरी तक कई हिस्सों में बदलो की गर्जना के साथ बारिश (मावठ) और ओलावृष्टि संभावना जताई है।
इसके अलावा देश के दक्षिण भारत के हिस्सों में चक्रवर्ती हवा के चलते तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, रायलसीमा, कराईकल, यनम और पुडुचेरी में 12 जनवरी से लेकर 14 जनवरी तक भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
वहीं इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक आज हरियाणा, पश्चिमी राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, गिलगित, लद्दाख, पूर्वी राजस्थान चंडीगढ़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।
इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के साथ पूर्वी मध्य प्रदेश में आज और कल 2 दिन (11 जनवरी से 12 जनवरी 2025) तक बारिश और ओलावृष्टि संभावना जताई है।
मध्यप्रदेश राज्य का मौसम कहां कहां पर बारिश व ओलावृष्टि
मध्य प्रदेश राज्य के बारे में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर बात करें तो मौसम विभाग भोपाल केंद्र के द्वारा ताजा अपडेट जारी जिसके मुताबिक आज यानी 11 से 12 जनवरी के लिए मध्य प्रदेश राज्य के बैतूल, विदिशा, शिवपुरी, नर्मदा पुरम, अशोक नगर, हरदा, रीवा, बुरहानपुर, सीधी, गुना, सिंगरौली, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, डिंडोरी, भिंड, उमरिया, मऊगंज, शहडोल, सतना, सीवनी, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, टीकमगढ़, नरसिंहपुर, छतरपुर, जबलपुर, सागर, मंडला, पांढुरना, दमोह, मेहर, पन्ना और निवाड़ी जिला में कई हिस्सों पर बादल गरज होने के साथ-साथ बारिश होने की उम्मीद जताई है। वहीं कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।
राजस्थान प्रदेश में कहां कहां पर बारिश व ओलावृष्टि होगी
राजस्थान प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि को लेकर राजस्थान प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग केंद्र जयपुर की ओर से अलर्ट जारी किया गया। जिसमें आज 11 जनवरी को राजस्थान प्रदेश की राजधानी जयपुर, अजमेर, भरतपुर, अलवर, दोसा, झुंझुनू, धौलपुर, बीकानेर, करौली, टोंक, सवाई माधोपुर, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, जैसलमेर व जोधपुर के जिलों में कई हिस्सों में बादल गर्जना के साथ बारिश होने के साथ-साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकता है।
आज पंजाब राज्य में कहां पर बारिश व ओलावृष्टि होगी
राजस्थान प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब में भी मौसम विभाग केंद्र चंडीगढ़ की ओर से भी चेतावनी जारी किया गया है। इस दौरान पंजाब प्रदेश की कई जिलों में आज व कल बारिश और ओलावृष्टि को लेकर अलर्ट जारी किया गया। बता दे की चंडीगढ़ केंद्र की ओर से पंजाब प्रदेश में फिरोजपुर, गुरदासपुर, तरन तारन, पठानकोट, जालंधर, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर भठिंडा, नया शहर (नवांशहर), फतेहगढ़ साहिब, फाजिल्का, मलेरकोटला, फरीदकोट, संगरूर, मुक्तसर, मानसा, मोगा, रूपनगर, लुधियाना, सास नगर व पटियाला जिलों में ज्यादातर हिस्सों में बादल गरज, चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखने को मिल सकती है।
हरियाणा प्रदेश में कहां पर बारिश के साथ ओला वृष्टि होगा।
हरियाणा राज्य की बात करें तो मौसम विभाग केंद्र चंडीगढ़ के द्वारा कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान हरियाणा प्रदेश में आज यानी 11 जनवरी से लेकर कल 12 जनवरी के दौरान प्रदेश के पानीपत, रोहतक, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, जींद, सिरसा, चरखी दादरी, गुरुग्राम, कैथल, मेवात, करनाल, पलवल, महेंद्रगढ़, फरीदाबाद, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, पंचकुला, अंबाला, चंडीगढ़ और यमुनानगर इन जिलों में कई स्थानों पर बदल कर चमक होने के साथ-साथ बारिश और ओलावृष्टि के होने की संभावना जताई गई है।
उत्तर प्रदेश कहां कहां पर अलर्ट राज्य में आज व कल का मौसम
देश के सबसे बड़े जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश में भी मौसम विभाग केंद्र लखनऊ के द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसमें आज व कल यानी 11 से 12 जनवरी के बीच यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है।
अप प्रदेश के अलीगढ़, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, एटा, मैनपुरी, अंबेडकर नगर, हाथरस बरेली, कासगंज, मऊ, अयोध्या, सुल्तानपुर, बलिया, आजमगढ़, बदायूं, अमेठी, संत कबीर नगर, बस्ती, महोबा, शाहजहांपुर, हमीरपुर, पीलीभीत, चित्रकूट, सिद्धार्थनगर, झांसी, बहराइच, महाराजगंज, बलरामपुर, कुशीनगर, गोंडा, देवरिया, बाराबंकी, श्रावस्ती, कानपुर नगर, कानपुर देहात, गोरखपुर, ललितपुर, लखनऊ, जालौन, फर्रुखाबाद, सीतापुर, इटावा, रायबरेली, औरैया, उन्नाव हरदोई, कन्नौज, लखीमपुर खीरी।
इसके अलावा सोनभद्र, मेरठ, भदोही, बागपत, मिर्जापुर, बुलंदशहर, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, संभल, गाजियाबाद, अमरोहा, मुरादाबाद, सहारनपुर, बिजनौर, कौशांबी, रामपुर, जौनपुर, प्रयागराज, गाजीपुर, फतेहपुर, वाराणसी, शामली, चंदौली और मुजफ्फरनगर जिलों में कहीं कहीं कुछ तेज हवा के साथ आंधी चलने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।