बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और नवाब खानदान की बहू करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। करीना कभी अपने बच्चों के साथ तस्वीरें साझा करती है तो कभी वह अपने पति सैफ अली खान के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा कर सुर्खियां लुटती है। इसी बीच करीना कपूर ने अपने मुंबई के बांद्रा में लग्जरी अपार्टमेंट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है। तो आइए देखते हैं सैफ अली खान और करीना के इस खूबसूरत घर की कुछ खूबसूरत तस्वीरें..
बता दें, करीना कपूर और सैफ अली खान ने मुंबई के बांद्रा स्थित लग्जरी अपार्टमेंट को साल 2013 में खरीदा था जिसकी कीमत करीब 12 से 14 करोड़ से भी अधिक बताई जाती है। बता दे इस फ्लैट का आकार 3000 स्क्वायर फीट है। अपने इसी घर से जुडी कुछ खूबसूरत तस्वीरें ने करीना ने शेयर की है।
देखा जा सकता है कि उनके घर में एक मंदिर भी बना हुआ है जहां पर वह अपने पति और बेटे के साथ नजर आ रही है। इसके अलावा करीना ने बालकनी एरिया की भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह योगा करती नजर आई। वहीं उनके बेटे की टॉयज कार भी रखी हुई है।
बता दे करीना का घर में एक बड़ी सी लाइब्रेरी भी बनाई गई है जहां पर ढेरों बुक्स रखी हुई है। दरअसल, सैफ अली खान को अलग अलग किताब पढ़ने का काफी शौक है। ऐसे में इस लाइब्रेरी में सिर्फ सैफ की पसंदीदा बुक्स रखी हुई है।
देखा जा सकता है कि करीना कपूर के घर के कमरों का साइज काफी बड़ा है और उन्होंने घर की हर एक चीज को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया हुआ है।
बता दे इसके अलावा भी करीना कपूर और सैफ अली खान के करीब 10 बंगले हैं जिसमें पटौदी पैलेस भी शामिल है। लॉकडाउन के दौरान करीना अक्सर अपने घर की तस्वीरें साझा करती रहती थी।
इस दौरान सैफ अली खान अपने बच्चों के साथ पेंटिंग और ड्राइंग करते रहते थे। इस दौरान करीना ने बेबी तैमूर अली खान के कमरे की झलक भी थी जिसमें दीवारों पर जंगल की थीम का वॉलपेपर लगा हुआ था।
गौरतलब है कि, करीना सैफ अली खान की दूसरी बीवी है। इसे पहले सैफ ने गुजरे ज़माने की मशहूर अदाकार अमृता सिंह की शादी रचाई थी। लेकिन बेटी सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के जन्म के बाद ये दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
इसके बाद सैफ ने खुद से 10 साल छोटी करीना से शादी रचाई। करीना और सैफ के दो बेटे है जिनका नाम तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान है।
बात की जाए करीना के काम के बारे में तो हाल ही में वह फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आई थी। इस फिल्म में उनके साथ जाने-माने अभिनेता आमिर खान दिखाई दिए थे। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल साबित हुई।
अब करीना जल्द ही फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग-2’ में नजर आने वाली है। इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘स्पिरिट’ भी है जिसमें वह मशहूर एक्टर बाहुबली प्रभास के साथ नजर आएंगी। हालांकि अभी तक इस फिल्म की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।