भारतीय टीम (Team India) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) खेलने की तैयारी कर रहा है. टीम इंडिया (Team India) इसके लिए जल्द ही दुबई की उड़ान भरने वाली है, इसके बाद भारतीय टीम के अलावा दुनिया के सभी देशों के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा लेने वाले हैं. इस बार आईपीएल की शुरुआत मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 22 मार्च से होने वाली है.
आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच 21 मार्च को कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जा सकता है, हालांकि अभी तक इस पर बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नही आया है. हालांकि 14 फरवरी शुक्रवार को जियो और स्टार का मर्जर हुआ, जिसके बाद अब आईपीएल फ्री में देखने का सपना अधूरा रह जायेगा. अब आईपीएल 2025 देखने के लिए JioHotstar को आपको मोटी रकम चुकानी होगी.
IPL 2025 के लिए कितने का होगा JIOHOTSTAR का सब्सक्रिप्शन
आईपीएल 2025 के प्रसारण अधिकार JioHotstar के पास है. पिछले आईपीएल तक JIO ने आईपीएल का प्रसारण फ्री कर रखा था, लेकिन अब आईपीएल के कुछ मिनट ही फ्री देखने को मिलेंगे, इसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा. अगर सब्सक्रिप्शन पैक की बात करें तो ये 149 रूपये प्रति 3 महिना से शुरू होगा. वहीं बिना विज्ञापनों वाला प्लान 499 रुपये में तीन महीने के लिए मिलेगा.
आईपीएल 2025 (IPL 2025) को अभी तक JIO ने फ्री कर रखा था, वहीं हॉटस्टार पर सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था. हालांकि अब जिओ और हॉटस्टार के मर्जर के बाद आईपीएल देखने के लिए पैसे देने होंगे अब आगे ये फ्री नही होगा.
कब होगा IPL 2025 का आगाज और फाइनल
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार आईपीएल 2025 का आगाज पिछले सीजन की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और उपविजेता सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 22 जनवरी को खेला जाएगा. वहीं इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी मैच वाली शाम को किया जा सकता है, हालांकि इस पर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नही आया है.
वहीं आईपीएल 2025 के फाइनल की बात करें तो टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को खेला जायेगा, रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार फाइनल मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जा सकता है.