अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट ने पहना सोने से बना लहंगा कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश। मुकेश अंबानी के घर पर शादी हो और उसकी चर्चा ना की जाए ऐसा हो नहीं सकता और अब उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी है 12 जुलाई को वह शादी के बंधन में बनने जा रहे हैं ऐसे में यह शादी से पहले होने वाली सेरेमनी की तैयारी भी बड़ी आलीशान तरीके से चलती ही दिखाई दी है बुधवार को ही 3 जुलाई को मामेरु सेरेमनी किया गया वहीं मुंबई में एंटीलिया निवास पर ही है आयोजित किया गया इसमें सेंटर आफ अट्रैक्शन अंबानी परिवार की सबसे छोटी बहू रही है सोशल मीडिया पर राधिका की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सामने आए.
दरअसल इस समारोह के दौरान राधिका ने कोई भी नई ज्वेलरी नहीं पहनी हुई थी बल्कि उन्होंने तो अपनी मां शैला मर्चेंट के गहने पहने हुए थे यह उसे समय के हैं जब उनकी मां ने अपनी मामेरु सेरेमनी में इसी को पहना था इन सब के अलावा मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजायन किए गए पोशाक से राधिका ने अपने लुक को पूरा किया यह खास प्रकार का जोड़ा सोने और क्रिस्टल से जुड़ा हुआ था.
खास है राधिका मर्चेंट का जोड़ा?
मनीष मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर राधिका मर्चेंट की तस्वीरें शेयर की हैं और इस ड्रेस की डिटेल बताई है। मनीष मल्होत्रा के मुताबिक राधिका ने वाइब्रेंट बांधनी लहंगा पहना है। इस पर क्लासिक गोल्ड वायर से जरदोजी की कढ़ाई की गई थी। लहंगे के बॉर्डर पर दुर्गा मां के श्लोक की कढ़ाई की गई थी। इस घाघरे को बनाने में 35 मीटर बंधेज का इस्तेमाल किया गया था। विंटेज कोट जैसा ब्लाउज तैयार किया गया था। वहीं स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने भी राधिका का लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था। आपको बता दें कि रिया कपूर ने ही राधिका का लुक तैयार किया था।
