आधार कार्ड बनवाना सभी भारतीयों के लिए काफी जरूरी है। अगर किसी भारतीय के पास आधार कार्ड नहीं है तो उसे के कई काम रुक जाते हैं। समय-समय पर अपडेट देकर लोगों को यह बताया जाता है कि उन्हें अपने साथ-साथ अपने बच्चों का आधार कार्ड अपडेट रखना चाहिए। अगर आपने अभी तक अपने बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनवाया है तो यह काम चल रही करवा लेना चाहिए।
घर बैठे ही बनवा सकते हैं आधार कार्ड
दरअसल इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के द्वारा ग्राहकों के लिए एक नई सेवा शुरू की गई है जिसके अंतर्गत उन्हें घर पर आधार कार्ड बनवाने की सुविधा प्रदान की जाएगी। IPPB के चाइल्ड एनरोलमेंट लाइट क्लाइंट (CELC) की सेवा शुरू की गई है।
बताते चलें कि दूरदराजके क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आधार कार्ड बनवाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए सभी पोस्टमैन स्मार्टफोन और बायोमेट्रिक डिवाइस दिया गया है जिसकी मदद से वह नागरिकों के घर पर जाकर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को पूरी कर सकें। इसके लिए ग्राहकों से ₹50 का सर्विस चार्ज भी लिया जाएगा।