UPI ID : नई तकनीकी के इस दौर में हर कोई पेमेंट करते वक्त यूपीआई का उपयोग करता है। UPI के जरिए चंद मिनट में एक जगह से दूसरी जगह पैसे भेजे जा सकते हैं। यूपीआई की शुरुआत के बाद लोगों के बीच कैसा चलन कम हो गया है तथा ऑनलाइन लेनदेन काफी ज्यादा बढ़ गया है। खबर के माध्यम से आपको बताते हैं कि किस तरह आप अपनी मनपसंद यूपीआई आईडी मिनट में बना सकते हैं।
बदलते जमाने के साथ-साथ एक जगह से दूसरी जगह पैसे भेजने के तरीके में भी बदलाव आता जा रहा है। धीरे-धीरे का इसका चलन कम होकर ऑनलाइन पेमेंट का चलन काफी बढ़ रहा है। आजकल हर कोई छोटी-बड़ी पेमेंट के लिए यूपीआई का उपयोग (use of UPI) करता है। UPI में अब एक नया फीचर आया है जिसके जरिए आप चंद मिनट में अपनी मनपसंद यूपीआई आईडी बना सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी पसंदीदा यूपीआई आईडी बनाना चाहते हैं तो लिए जान लेते हैं प्रोसेस।
स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जान ले जिसके जरिए आप बेहद कम समय में अपनी पसंदीदा UPI ID बना सकते है।
स्टेप 1- मनपसंद यूपीआई आईडी बनाने के लिए सबसे पहले मोबाइल में Paytm ऐप ऑपन करें
स्टेप 2- जिसके बाद यहां दिए गए प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं।
स्टेप 3- प्रोफाइल सेक्शन पर जाने के बाद ‘UPI & Payment Settings’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- इसके बाद आपको यहां अपनी मौजूदा लिंक्ड अकाउंट्स और UPI ID शो होगी।
स्टेप 5- जहां जाकर आपको ‘Create a New UPI ID’ पर वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 6- अब आपको अपने मन मुताबिक शब्द और नंबरों का मिलाकर मनपसंद ID बनानी होगी।
इस तरह से आप आसानी से मनपसंद यूपीआई आईडी बना सकते हैं।
अब छोटे से लेकर बड़ी राशि के पेमेंट के लिए यूपीआई का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में कई लोग एक से ज्यादा यूपीआई आईडी के जरिये पेमेंट करते हैं। ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर क्या एक से ज्यादा यूपीआई आईडी सिक्योर है या फिर नहीं। आइए आपको बताते है कि एक से अधिक UPI आइडी बनाने के फायदे और नुकसान क्या होते है।
एक से ज्यादा UPI ID के फायदे
अलग यूपीआई आईडी का इस्तेमाल करने से फायदा यह होता है कि अगर कभी कोई एक ऐप काम नहीं करता है तो आप दूसरे ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको कोई ऐप पर ज्यादा रिवॉर्ड या फिर कैशबैक का लाभ मिलता है तो आप उस ऐप से पेमेंट कर सकते हैं।
एक से ज्यादा UPI ID के नुकसान
अगर आप एक से ज्यादा यूपीआई आईडी का इस्तेमाल (Use of UPI ID) करते हैं तो सिक्योरिटी सिस्टम में किसी छोटी चीज का फायदा उठाकर हैकर्स ऐप से डेटा चोरी कर सकते हैं। ऐसे में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं, दूसरी तरफ अलग यूपीआई आईडी को लेकर कंफ्यूजन भी बढ़ सकता है। ऐसे में यह कैशफ्लो को भी प्रभावित कर सकता है।
आपको हमेशा ऑनलाइन पेमेंट के लिए अपने ऐप को अपडेट रखना चाहिए। अगर आप किसी ऐप को अपडेट नहीं करते हैं तो साइबर फ्रॉड का खतरा (threat of cyber fraud) बढ़ सकता है।