जानिए Adani सोलर पैनल की कीमत और कितनी मिलेगी सरकारी सब्सिडी
भारत के बढ़ते रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में आज कई बड़े नाम सामने आए हैं। अडानी सोलर इनमे से एक है, यह भारत की सबसे बड़ी और लीडिंग कंपनियों में से एक है जो ग्रीन एनर्जी सेक्टर में ग्लोबल लेवल पर इनोवेशन करने के लिए जानी जाती है। भारत की सबसे बड़ी फोटोवोल्टिक मॉड्यूल और सेल मैन्युफैक्चरर, अडानी सोलर देश के नेट जीरो कार्बन पर काफी बड़े कंट्रीब्यूशन दे रही है।
आज यह कंपनी अपने स्ट्रांग फाइनेंसियल और कई बड़े प्रोजेक्ट के ऑपरेशन में काम कर रही है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे अडानी सोलर के सोलर पैनलों के बारे में और आज के समय में इन पैनलों की क्या कीमत है। आइए जानते हैं विस्तार से इसके बारे में।
Adani सोलर पैनल प्रोडक्ट रेंज
Source: Mercom India
बाजार में अडानी सोलर पैनल के लिए अवेलेबल प्रोडक्ट रेंज में 440W पैनल शामिल हैं जिनकी कीमत ₹29,000 से ₹30,000 (लगभग ₹29 से ₹30 प्रति वाट) तक है। 1kW सोलर पैनल सेटअप की कीमत लगभग ₹58,000 है। यह कीमत जगह और पैनल के साइज के साथ अलग-अलग हो सकती है।
इसपर एडिशनल GST और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट इंक्लूड नहीं करी गयी है। ग्राहक किसी भी सोलर इंस्टॉलर या सिस्टम इंटीग्रेटर के माध्यम से अडानी के सोलर पैनल खरीद सकते हैं। कंपनी 50 किलोवाट से ज्यादा के प्रोजेक्ट के लिए किसी भी EPC प्लेयर या सरकारी टेंडर कॉन्ट्रैक्टर को डायरेक्ट पैनल बेचती है।
वारंटी और सरकारी सब्सिडी
Adani अपने सभी सोलर पैनल पर 12 साल की स्टैंडर्ड प्रोडक्ट वारंटी और 25 साल की परफॉरमेंस वारंटी के साथ आते हैं। इन सोलर पैनलों को 25 साल के उपयोग के बाद भी 90% की शानदार एफिसिएंसी ऑफर करते हैं।
अत्यधिक प्रदूषित शहरों में रिन्यूएबल एनर्जी सिस्टम की इंस्टालेशन को देश की गयी पॉल्यूटेड शहरों में इन्सेन्टिवाइस किया जाता है। सरकार की नई सोलर सब्सिडी योजना के तहत एडिशनल 15% सब्सिडी ऑफर की जाती है। ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-थलग घर, सामुदायिक भवन और स्ट्रीट लाइटिंग प्रोजेक्ट इस योजना के तहत 50% से ज्यादा सब्सिडी के लिए एलिजिबल हैं।
अदानी सोलर पैनल लगाने के लाभ जानें
इनिशियल इन्वेस्टमेंट के अलावा सोलर पैनल समय के साथ बिजली के बिलों को काफी कम कर सकते हैं। यह पैनल 25 साल तक की वारंटी के साथ आते हैं और लॉन्ग-टर्म परफॉरमेंस और रिलायबिलिटी ऑफर करते हैं। सोलर एनर्जी पर स्विच करके आप कार्बन एमिशन को कम करने और सस्टेनेबल एनर्जी सोर्स को बढ़ावा देने में कंट्रीब्यूट करते हैं। सरकारी सब्सिडी सोलर पैनलों की इंस्टालेशन को और ज्यादा किफायती बना देता है खासकर प्रदूषित शहरों और गाओं में।