Dry fruits Rates : शरीर के लिए सबसे सही माने जाने वाले ड्राई फ्रूट्स खरीदना तो हर कोई चाहता है लेकिन इनके भाव इतने बढ़ गए हैं कि आम आदमी इन्हें आसानी से खरीद नहीं पाता हैं। लेकिन अब आपको ड्राई फ्रूट खरीदने पर ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आलू प्याज के भाव में काजू मिलते हैं।
बड़े-बड़े डॉक्टरों का कहना है कि एक हेल्दी डाइट में ड्राई फ्रूट्स का होना बेहद जरूरी है। ड्राई फ्रूट्स खाने से हमारे शरीर को कई तरह के फायदे मिलते हैं जैसे याददाश्त मजबूत होना, नजर का तेज होना तथा ड्राई फ्रूट खाने से हमारे शरीर में पोषक तत्वों की कमी भी पूरी हो जाती है। ड्राई फ्रूट्स की कीमतें दिन प्रतिदिन सातवें आसमान को टच करती जा रही हैं। सस्ते ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी (Shopping for cheap dry fruits) करने के लिए लोग दूर-दूर तक बाजार ढूंढते रहते हैं।
वैसे तो देश की राजधानी दिल्ली में भी कई फेमस बाजार (Famous markets in Delhi) है जहां से बेहद कम कीमत में ड्राई फ्रूट के खरीदारी की जा सकती है लेकिन आज हम जिस जगह का जिक्र करने जा रहे हैं वहां दिल्ली के बाजारों से भी कम कीमत में काजू मिलते हैं।
सब्जियों के भाव मिल जाएंगे काजू
आपको बता दे कि अब सूखे मेवे खरीदने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां काजू की कीमत (benefits of dry fruits) काफी कम है। हम बात कर रहे हैं झारखंड में स्थित जामताड़ा जिले के बारे में, जहां से केवल 4 किलोमीटर की दूरी पर नाला नाम का एक गांव है, जहां सब्जियों के भाव काजू मिल जाते हैं। झारखंड की इस जगह को काजू नगर भी कहा जाता है।
इन दिनों आम बाजारों में काजू की कीमत (Price of cashew in markets) लगभग 800 से 1200 रूपये प्रति किलो है। लेकिन झारखंड की इस जगह पर आपको सब्जियों के भाव काजू मिल जाएंगे। झारखंड की इस जगह पर काजू की कीमतों को सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है तथा उन्हें खरीदने की ओर भाग रहा है। झारखंड के इस काजू बाजार में काजू की कीमत 200 से 450 रूपये तक है।
झारखंड में काजू की कीमत इतनी कम क्यों?
काजू के इतने सस्ते दाम (cashew in markets) सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है तथा सभी के मन में यह सवाल आ रहा है कि झारखंड की इस जगह पर काजू की कीमत इतनी कम क्यों है? आपको बता दे कि झारखंड के इस गांव में काजू की खेती (Cashew cultivation) की जाती है। बड़े पैमाने पर काजू की खेती होने की वजह से यहां के लोग इकट्ठे किए हुए काजू को सड़क किनारे कम भाव में भी बेच देते हैं। झारखंड की इस जगह पर काजू की खरीदारी (Dry Fruits Buying Tips) करने के लिए बड़े-बड़े दुकानदार भी आते रहते हैं। अगर आप भी काजू खरीदना चाहते हैं तो झारखंड के जामताड़ा जिले का यह गांव बिल्कुल बेस्ट रहेगा।
