भारतीय टीम में अभी सारे खिलाड़ी जहाँ आईपीएल 2025 में व्यस्त है वही भारतीय टीम की कोचिंग स्टाफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमे BCCI ने बीच आईपीएल में एक बड़ा फैसला करते हुए भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर को बाहर कर दिया गया. टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच समेत सपोर्ट स्टाफ को भी बाहर कर दिया.
BCCI ने जहाँ अभिषेक नयार को बाहर किया वही उसके आलावा भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी कर दी गई है. ऐसा बताया जा रहा भारतीय टीम के हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में मिली हार के बाद गाज गिरी है. लेकिन अब अभिषेक नायर ने भी BCCI को बड़ा झटका दिया है.
अभिषेक नायर ने BCCI को दिया झटका, इस टीम के बनेंगे कोच
BCCI ने भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के दाए हाथ अभिषेक नायर जो अब तक बल्लेबाजी कोच थे अब नहीं रहे. ऐसे में मिल रही रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक नायर बतौर कोच टीम का हाथ थाम सकते है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार अभिषेक नायर भारतीय बैटिंग कोच पद से हटाए जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ सकते हैं बीच आईपीएल में वह KKR का दामन थम सकते है.
वह इससे पहले भी KKR के कोच रहे है. नायर आईपीएल 2024 में केकेआर के बैटिंग कोच थे। उनकी कोचिंग में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और चैंपियन भी बनी. अब माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जुड़ सकते हैं.
🚨📰| It may not be a surprise if Abhishek Nayar returns to KKR. His contribution is highly valued by the KKR management and the doors for him at KKR may still be open.
(Cricbuzz) pic.twitter.com/7WDVC3lq35
— KnightRidersXtra (@KKR_Xtra) April 17, 2025
KKR का रहा निराशाजनक प्रदर्शन
कोलकाता नाईट राइडर्स के इस सीजन आईपीएल 2025 की बात करे तो कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं रहा है. पिछले साल की चैंपियंन टीम कोलकाता इस साल अब तक खेले गए 7 मैच में टीम ने 3 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 4 मैच में टीम को निराशा हाथ लगी है। अंक तालिका में केकेआर छठे पायदान पर है.
अब ऐसे में समय में इंग्लैंड से सीरीज से पहले अभिषेक नायर को अचानक ही बाहर कर दिया गया है अब वह आईपीएल में ही नजर आ सकते है