आखिर कौन है प्रियंका गोस्वामी? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का प्रतिनिधित्व कर लौटे ओलंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात की। पीएम आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से जमकर बातचीत की और उनका हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान पीएम मोदी ने रील्स को लेकर चुटकी ली और कुछ ही देर में प्रियंका गोस्वामी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं।
इस बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि आजकल लोग काफी देर तक मोबाइल से चिपके रहते हैं, रील्स देखते हैं और रील्स बनाते हैं। कितने लोग हैं जो यहां रील्स बना रहे हैं। तभी हॉकी कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि हमारी हॉकी टीम ने तय किया था कि हम ओलंपिक में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो पीएम ने कहा अच्छा किया, देश के युवाओं को भी बताइए कि इससे दूर रहना ही सही है।
रील्स को लेकर पीएम मोदी की इस चर्चा के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय एथलीट प्रियंका गोस्वामी का नाम चर्चा में आने लगा। प्रियंका की एक रील वायरल होने लगी, जो शायद उन्होंने पेरिस में अपने कमरे में बनाई थी। यह एक मजेदार रील थी जो अब काफी वायरल हो रही है।
आखिर कौन है प्रियंका गोस्वामी
प्रियंका गोस्वामी भारत की 28 वर्षीय प्रतिभाशाली एथलीट हैं, जिनका जन्म कोलकाता में हुआ था। पेरिस ओलंपिक में उन्होंने रेस वॉक में हिस्सा लिया था। हालांकि, वे वहां जीत नहीं पाईं, लेकिन उनकी खूब तारीफ हुई।
प्रियंका गोस्वामी ने तब सुर्खियां बटोरीं, जब उन्होंने बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में 10,000 मीटर वॉक में कांस्य पदक जीता। इसके बाद, उन्होंने बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 20,000 मीटर वॉक में भी कांस्य पदक जीता।