नई हौंडा एक्टिवा इ स्कूटर में मिलती है 102 किलोमीटर की तगड़ी रेंज और सभी हाई-एन्ड फीचर
हौंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) भारत की सबसे ज्यादा दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड है जिनके पास सभी सेगमेंट के व्हीकल मौजूद हैं। इस ब्रांड का सबसे ज्यादा बिकने वाला व्हीकल है एक्टिवा जिसको कंपनी ने मई 1999 में लांच किया था। इस स्कूटर को सालों से लोग पसंद कर रहे हैं जिसका कारण है इसकी किफायती कीमत, रिलाएबल इंजन, बढ़िया माइलेज और हाई-परफॉरमेंस। हौंडा एक्टिवा आज भी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला ICE स्कूटर है जिसका अब इलेक्ट्रिक अवतार लांच हो चूका है।
भारत के लोगों को हौंडा के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का काफी लम्बे समय से इंतज़ार था जिसकी उम्मीद थी की वो एक्टिवा इलेक्ट्रिक होगा। लोगों को विशवास बनाए हुए जापानीज ऑटोमोटिव ब्रांड हौंडा ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच किया व इसे नाम भी एक्टिवा पर ही दिया जो की एक्टिवा इ है। साथ ही ब्रांड ने एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसका नाम है QC1। एक्टिवा इ कंपनी की प्रीमियम व हाई-स्पीड स्कूटर है वहीं QC1 एक किफायती कीमत वाली एडवांस स्कूटर।
हौंडा के इस लांच से ओला इलेक्ट्रिक को काफी बड़ा झटका लगा होगा क्यूंकि हौंडा पिछले 25 सालों से एक कामियाब स्कूटर एक्टिवा बना रहा था वहीं ओला पिछले 2 से 3 सालों से देश में सभी ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है। ओला के स्कूटर काफी बढ़िया परफॉरमेंस व लम्बी रेंज के साथ आते हैं। देश का सबसे ज्यादा रेंज और सबसे ज्यादा टॉप स्पीड वाला स्कूटर भी ओला इलेक्ट्रिक का ही है जो की 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड और 195 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है। केवल इतना ही नहीं ओला के आज S1 एयर, S1 प्रो, S1X, S1Z और Gig सीरीज के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जो हर कीमत रेंज में आते हैं। साथ ही अब ओला इलेक्ट्रिक के पास 4,000 शोरूम भी हैं देश भर में।
पिछले सालों में ओला इलेक्ट्रिक देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर बन चूका है जिसका अब मुकाबला कुछ अन्तर्राष्ट्रीय व बड़ी ब्रांड से है। अब ओला के इ-स्कूटरों की टक्कर होती है बजाज चेतक, TVS iQube अब हल ही में लांच हुए हौंडा एक्टिवा इ से। हौंडा ने भी अपनी नई एक्टिवा में काफी सारे प्रीमियम फीचर व 102 किलोमीटर की लम्बी रेंज दी जिस से ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 एयर और S1 प्रो को मुकाबला मिलेगा।
अभी तक हौंडा ने अपने इलेक्ट्रिक एक्टिवा की कीमत रिवील नहीं की है लेकिन उम्मीद है की इसे कंपनी एक किफायती कीमत पर ही लांच करेगी। इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक को कही न कही हौंडा जैसे जाने माने ब्रांड से टक्कर लेनी होगी जिसके एक्टिवा को लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। किसी भी ब्रांड चाहे वो नई हो या पुरानी हम बिना रिजल्ट नतीजे पर नहीं आ सकते लेकिन कही न कही एक्सपर्ट का कहना है की हौंडा के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद ओला इलेक्ट्रिक की सेल पर फ़र्क़ पड़ सकता है।
हौंडा की नई एक्टिवा इ भारत के अंदर दो वैरिएंट में आती है। जहा आपको दोनों ही वैरिएंट में 1.5 kWh की दो रिमूवेबल बैटरी देखने को मिल जाती है। हौंडा के अनुसार ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 102 किलोमीटर की रेंज के साथ आती है। इस एक्टिवा इ स्कूटर में आपको 6 kW की पीक पावर और 22 Nm का पीक टार्क भी देखने को मिल जायेगा।
इसके अलावा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर मत्र 7.3 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार को पार कर जाती है। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए लेकिन अगर इसे ओला इलेक्ट्रिक के S1 प्रो के मिलाया जाये तो ये अभी भी बोहोत कम है व S1 प्रो को चुनौती देने के लिए हो सकता है हौंडा को अभी और काम करना पड़े।