Dhanashree Verma New Song Fans Hilariously Claimed Written By Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रही हैं। हाल ही में उनका एक नया गाना आया, जिसमें वह अपनी अदाएं बिखेरती हुई नजर आईं। गाने के बोल यानी लिरिक्स ने लोगों का ध्यान खींचा, जिसके बाद चर्चाएं तेज हो गईं। गाने के बोल सुनने के बाद फैंस ने कहना शुरू कर दिया कि यह गाना युजवेंद्र चहल ने लिखा है।
‘आज तुम्हारी हूं लेकिन कल को मैं बेगानी’ (Dhanashree Verma)
बता दें कि धनश्री के नए गाने का टाइटल ‘टिंग लिंग साजना’ है। इस गाने में धनश्री के साथ बॉलीवुड के स्टार एक्टर राजकुमार राव नजर आ रहे हैं। वहीं गाने में एक लाइन आती है, जिसमें कहा जाता है ‘आज तुम्हारी हूं लेकिन कल को मैं बेगानी।’ बस इस लिरिक्स को सुनते ही फैंस ने कहना शुरू कर दिया कि यह गाना धनश्री के पूर्व पति युजवेंद्र चहल ने लिखा।
IPL 2025 की शुरुआत से पहले हुआ तलाक (Dhanashree Verma)
बताते चलें कि कोर्ट ने 20 मार्च को चहल और धनश्री के तलाक को मंजूरी दे दी थी। तलाक के वक्त सामने आई रिपोर्ट्स में बताया गया कि दोनों लंबे वक्त से एक दूसरे अलग रह रहे थे।
IPL 2025 में युजवेंद्र चहल
गौरतलब है कि पंजाब किंग्स ने चहल को आईपीएल 2025 के लिए 18 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा था। इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे। चहल ने 18वें सीजन में पंजाब के लिए 12 मुकाबले खेल लिए हैं, जिनकी 10 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 23.14 की औसत से 14 विकेट चटका लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 4/28 का रहा है।
IPL 2025 में चहल की हैट्रिक
चेन्नई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चहल ने हैट्रिक लेने का कमाल किया था। यह उनके आईपीएल करियर की दूसरी हैट्रिक रही थी। चहल ने पहली हैट्रिक 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए अपने नाम की थी।