भारतीय इक्विटी मार्केट्स के लिए इस समय कई मजबूत संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने 2025 में पहली बार ब्याज दरों में कटौती की है, जिससे वैश्विक निवेश धारणा पर बड़ा असर दिख रहा है। फेड ने 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की घोषणा की है और मौजूदा कैलेंडर ईयर में दो और कटौती की उम्मीद जताई जा रही है। यह कदम भारत समेत उभरते बाजारों (Emerging Markets) के लिए बेहद सकारात्मक माना जा रहा है क्योंकि इससे डॉलर फ्लो में बढ़ोतरी संभव है।
SGX Nifty इस समय 100 अंकों की तेजी दिखा रहा है, जो बाजार के मजबूत ओपनिंग का संकेत देता है। बुधवार को निफ्टी 91 अंक चढ़कर 25,330 के स्तर पर बंद हुआ था। टेक्निकल चार्ट्स के हिसाब से शॉर्ट-टर्म ट्रेंड पॉजिटिव है और फिलहाल 25,150 पर मजबूत सपोर्ट बना हुआ है। आने वाले दिनों में निफ्टी का अगला टारगेट 25,500 से 25,650 के बीच रहने की संभावना है।
बाजार के लिए लगातार मिल रहे हैं ट्रिगर्स
फेड की रेट कट पॉलिसी से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FII) के व्यवहार में बदलाव दिख सकता है। बीते सत्र में FII ने कैश मार्केट में 1,124 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 2,294 करोड़ रुपये की जमकर खरीदारी की। वहीं, अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड डील पर भी पॉजिटिव अपडेट्स की उम्मीद है।
डोमेस्टिक इकॉनॉमी पहले से ही मजबूत स्थिति में है। ऐसे में विदेशी और घरेलू दोनों तरह के सपोर्ट से भारतीय बाजार तेजी पकड़ने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है। इसी माहौल में जी बिज़नेस के खास शो TRADERS DIARY में एक्सपर्ट्स ने ऐसे 20 चुनिंदा स्टॉक्स बताए हैं, जिन पर आज ट्रेडर्स की पैनी नजर रह सकती है।