Cheapest Washing Machine : वर्तमान में लोगों के लिए समय की बचत करना बेहद जरूरी है। इसी के साथ हर ग्रहणी की इच्छा होती है कि उसको कपड़े धोने में ज्यादा समय ना लगे और बिजली पानी का भी कम खर्च हो। ऐसे में सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सबकी पसंद है। हर महिला चाहती है कि उसके घर में एक सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन हो। वहीं अगर आप वर्तमान में नई वाशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं तो हमारा यह आर्टिकल आपको बताने जा रहा है कि आज के दौर में कौन सी सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन सबसे अच्छी परफॉर्मेंस दे रही है और आपकी जेब पर भी ज्यादा भार नहीं डाल रही है।
आज देश भर में बाजार में ऐसी सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन उपलब्ध है जिन्हें चलाने में बिजली भी कम खर्च होती है और पानी भी कम ही लगता है। इसी के साथ कपड़ों की धुलाई भी काफी बेहतरीन होती है। इन वॉशिंग मशीन में आप हर प्रकार के कपड़े आसानी से साफ कर सकती हैं। वहीं, इससे आपका समय भी बचता है। तो चलिए आज हम बताते हैं ऐसे ही कुछ सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन के ऑप्शंस जो आपको एक बार जरूर चेक करने चाहिए।
आसानी से धो सकते हैं भारी कपड़े
आज के दौर में हर कोई कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन (Washing Machine) का उपयोग कर रहा है। ऐसे में इससे आपका काम बेहद आसान हो जाता है और मेहनत भी बहुत कम लगती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं 7 किलोग्राम से लेकर 10.30 किलोग्राम तक की कैपेसिटी वाली वाशिंग मशीन जो कपड़ो को धोते समय फास्ट और स्मूथ परफॉर्मेंस देती हैं।
वॉशिंग मशीन में आप भारी से भारी कपड़े बेहद आसानी से धो सकते हैं। यह वाशिंग मशीन अगर आपकी छोटी फैमिली है तो भी अच्छी रहेगी और बड़ी फैमिली के लिए भी काफी सही साबित होती हैं। चलिए आज हम आपको बताते हैं अमेजन सेल में ऐसी वॉशिंग मशीनस जिनकी शुरुआत महज 6999 से हो जाती है।
Semi Automatic Ionstar 7Kg Washing Machine
अगर आपको 7 किलोग्राम कैपेसिटी की वाशिंग मशीन चाहिए तो यह सेमी ऑटोमेटिक मशीन आपके लिए बेहद सही है। यह वाशिंग मशीन काफी पावरफुल कॉपर मोटर के साथ दी गई है। साथ ही यह 1500 आरपीएम की स्पीड से चलती है। इसी के साथ इस वाशिंग मशीन में बजर अलार्म भी कंपनी की ओर से दिया गया है।
डिजाइन की बात करें तो यह मॉडर्न सिल्क डिजाइन वाली वाशिंग मशीन है और आपको इसमें ग्रे कलर आसानी से मिल सकता है। इसी के साथ इस मशीन को इधर-उधर रखना भी काफी आसान है, क्योंकि इसमें पोर्टेबल व्हील्स दिए गए हैं। वहीं, इसका रोटेशन काफी पावर वाला है। इसमें आप काफी अच्छे तरीके से कपड़े धो सकते हैं।
Samsung 10.5 kg 5 star semi automatic top loaded washing machine
अगर आप एक टॉप लोडेड वाशिंग मशीन की तलाश कर रहे हैं तो यह सैमसंग की सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन आपके लिए काफी अच्छी साबित हो सकती है। इस सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन में एयर टर्बो ड्राइंग सिस्टम भी दिया गया है। इसी के साथ इसमें 10.5 किलोग्राम की बड़ी कैपेसिटी दी गई है। यह एक टॉप ब्रांड वाशिंग मशीन है और आपको इसकी 2 साल तक की वारंटी भी दी जा रही है।
वहीं, इसका एडवांस फीचर यह है कि इसमें इनवर्टर टेक्नोलॉजी भी दी गई है। यह सैमसंग की वाशिंग मशीन रेट प्रोटेक्शन के साथ आती है। साथ ही इसमें रस्ट प्रूफ बॉडी भी दी गई है। इसमें आपको लाइट ग्रे कलर आसानी से मिल सकता है। बड़ी फैमिली वाले लोगों के लिए यह सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन एक अच्छा विकल्प है।
VW 7.5 kg Aqua spin semi automatic washing machine
अगर आप सेमी ऑटोमेटिक में 5 स्टार मशीन की तलाश कर रहे हैं तो यह एक्वास पिन वाली सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन काफी सही साबित हो सकती हैं। वर्तमान में यह सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन काफी कम कीमतों पर बाजार में है। इसी के साथ इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉलर स्क्रबर, रोलर जेट प्लसेटर, लिंक कलेक्टर और थ्री वॉश प्रोग्राम दिया गया है।
इस वाशिंग मशीन में ट्विन वॉटरफॉल फैसिलिटी भी दी गई है।वहीं, इसकी कैपेसिटी की बात करें तो यह 7.5 किलोग्राम है। इसमें 5 मिनट का स्पिन टाइमर और 15 मिनट के वोश प्रोग्राम का विकल्प दिया गया है। साथ ही इसमें मैजिक फिल्टर भी है और रस्ट फ्री बॉडी में यह है आपको मिल जाएगी।
Whirlpool 7 kg semi automatic washing machine
टॉप लोडिंग फैसिलिटी के साथ व्हर्लपूल की 7.0 कैपेसिटी वाली यह 5 स्टार मैजिक क्लीन सेमी ऑटोमेटिक मशीन बाजार में धूम मचा रही है। इस वाशिंग मशीन की खासियत यह है कि इसमें 4 साल की कंप्लीट वारंटी दी जा रही है। साथ ही इसे पोर्टेबल तरीके से डिजाइन किया गया है। इसकी कैपेसिटी 7 किलोग्राम की है।
इसमें रेट प्रोटेक्शन स्पिन शावर फुल लेंथ फिल्टर और सुपीरियर ड्राइंग फीचर भी दिया गया है। यह वाशिंग मशीन छोटे से मीडियम साइज वाले परिवारों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है। इसमें आपको ब्लैक कलर भी मिल सकता है। इसी के साथ अगर हम यूजर्स की रेटिंग की बात करें तो इस मशीन को लेकर यूजर्स ने काफी अच्छी और पॉजिटिव रेटिंग्स दी हैं।
LG 8.5 kg 5 star semi automatic top loaded washing machine
एलजी के प्रोडक्ट से तो आप सभी वाकिफ हैं। ऐसे में एलजी की यह 8.5 किलोग्राम वाली वाशिंग मशीन आप लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इस सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन में कलर स्क्रबर दिया गया है। साथ में अगर इसके कलर की बात करें तो यह आपको बरगंडी कलर में मिल सकती हैं।
अगर आपका परिवार बड़ा है तो यह आपके लिए एकदम बेस्ट सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन है। इस सेमी आटोमेटिक वाशिंग मशीन में मोटर वारंटी 5 साल की आ रही है। साथ ही इसमें रस्ट फ्री प्लास्टिक बेस भी दिया गया है। इसी के साथ एलजी की यह वाशिंग मशीन आपके कम बिजली खर्च के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। साथ में इसमें कपड़े धोते समय पानी भी बेहद कम लगता है।
