मध्यप्रदेश लाडली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana ) की 19वीं किस्त प्रदेश की लाडली बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई है। मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश की 1.28 करोड़ लाडली बहनों के खातों में लाडली बहना योजना ( Ladli Behna Scheme ) की राशि ट्रांसफर की। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों के खातों में 334 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी ट्रांसफर की।
आ गई Ladli Behna Yojana की किस्त
मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 11 दिसंबर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व मनाया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम से हुई। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने प्रदेश की 1.28 करोड़ लाडली बहनों के खातों में लाडली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana ) की 1572 करोड़ रुपये ट्रांसफर की।
मई 2023 में शुरू हुई थी Ladli Behna Yojana
बता दें कि पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार ने मई 2023 में लाडली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana ) शुरू की थी। इसमें 21 से 60 साल की शादीशुदा महिलाओं को 1000 रुपये देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी ।
इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर यह रकम बढ़ाकर 1250 रुपये कर दी गई। अब इस लाडली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana ) के तहत महिलाओं को 1250 रुपये प्रति महीने के हिसाब से सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
आ गई Ladli Behna Yojana की किस्त , ऐसे चेक करें स्टेटस
- सबसे पहले लाड़ली बहना योजना ( Ladli Behna Scheme ) की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ
- इस वेबसाइट पर ” आवेदन एवं भुगतान स्थिति ” पर क्लिक करें ।
- आवेदन क्रमांक या सदस्य समग्र आईडी दर्ज करें ।
- आईडी दर्ज करने के बाद केप्चा कोड डालें ।
- OTP भेजे पर क्लिक करें और OTP डालें ।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर लाड़ली बहना योजना की किस्त का स्टेटस दिख जाएगा ।
क्या नए साल में बढ़ेगी Ladli Behna Yojana की किस्त
लाडली बहन योजना ( Ladli Behna Scheme ) की किस्त में बढ़ोतरी के आसार हैं। क्योंकि विजयपुर और बुधनी उपचुनाव में सीएम डॉ. मोहन यादव ने लाडली बहन योजना की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है। तभी से कयास लगने शुरू हो गए थे कि लाडली बहना योजना ( Ladli Behna Yojana ) में बहनों को नए साल में बड़ी सौगात मिल सकती है।