भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल की अगवाई में इंग्लैंड पहुंची हुई है। जहां पर वह 20 जून से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने वाली है। इस सरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। क्योंकि यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी ज्यादा अहम है। इस के साथ ही सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया है।
इसके बाद टीम को इस सीरीज में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वही फैंस इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद यह सवाल उठा रहे है कि इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करने के लिए कौन सा बल्लेबाज आएगा। जिसके चलते हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और किंग कोहली के स्थान पर ओपनिंग करने वाले खिलाड़ी का नाम चुन लिया है। तो लिए आपको भी इस खिलाड़ी के बारे में कुछ खास जानकारी देते हैं।
हेड कोच ने चुने रोहित और कोहली के वारिस :
दरअसल भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और क्रिकेट की किंग कहे जाने वाली खिलाड़ी विराट कोहली ने इस सीरीज से पहले ही टेस्ट क्रिकेट को अलविदा बोल दिया था। इसके बाद टीम और फैंस को काफी बड़ा झटका लगा था। इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस केवल यही सवाल उठा रहे थे कि आखिर इन दोनों खिलाड़ियों के स्थान पर किस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जाने वाला है।
इसको लेकर कई नाम सामने आए लेकिन भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में शामिल किया है। वहीं विराट कोहली के स्थान पर टीम में शुभमन गिल को मौका दिया गया है और टीम की कमान भी उन्हीं के हाथों में सौंप गई है। यानी की अब विराट कोहली के स्थान पर शुभमन गिल बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली चौथे नंबर पर खेलते थे। इसलिए अब शुभमन गिल भी चौथे नंबर पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करेंगे यह खिलाड़ी :
इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मुकाबले 20 जून को खेला जाने वाला है। जिसमें रोहित शर्मा कि गौरमौजूदी पर भारतीय टीम के हेड कोच ने यह ऐलान किया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल उनके स्थान पर ओपनिंग करने के लिए आ सकते हैं। और उनके साथ देने के लिए यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं।
कुछ ऐसे हैं आंकड़े
टीम में शामिल होने वाले नए खिलाड़ियों के आंकड़ों की बात करें तो उसमें केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए 56 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 33.57 के औसत के साथ अपने खाते में 3257 रन जोड़े हैं। इन 56 मुकाबले में केएल राहुल ने 8 बार शतक और 17 बड़ी अर्धशतक जादा है। इसके अलावा टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 35.5 की औसत से 1893 रन अपने खाते में जोड़े हैं। इन 32 पारियों में गिल ने 5 बार शतक और 7 बार अर्धशतक अपने नाम जादा है। वहीं आईपीएल 2025 में भी गुजरात टाइटंस के कप्तान रहकर शुभमन गिल ने टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
