आईपीएल 2025 में गदर काटने वाले vaibhav suryavanshi का बल्ला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मैदान पर लंबे-लंबे चौके छक्के लगाने वाले vaibhav suryavanshi एक बार फिर अपनी जबर्दस्त फार्म में दिखाई दे रहे हैं। गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है क्या है पूरी कहानी लिए जानते हैं।
मैदान पर Vaibhav Suryavanshi का गदर
दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें vaibhav suryavanshi चौके और छक्के की बरसात करते हुए नजर आ रहे हैं। यह मैच बीसीसीआई के सेंटर आफ एक्सीलेंस में खेले गए अभ्यास मैच के दौरान का है। जहां वैभव ने 90 गेंद पर ताबड़तोड़ 190 रनों की पारी खेली।
Am told that Bihar & @rajasthanroyals 14 year old sensation Vaibhav Suryavanshi smashed 190 off just 90 balls in a practice match during India Under-19 team's camp at the BCCI Centre of Excellence in Bengaluru recently..what an explosive talent!!
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) June 10, 2025
इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे वैभव सूर्यवंशी
दरअसल भारतीय टीम के साथ-साथ अंडर-19 भारतीय टीम को भी इंग्लैंड का दौरा करना है। जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम की घोषणा कर दी है। जिसमें कई सारे युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। हाल ही में घरेलू और आईपीएल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले vaibhav suryavanshi के साथ-साथ आयुष को भी मौका मिला है। आयुष को इस दौरे के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है तो वही वैभव सूर्यवंशी इंग्लैंड की धरती पर एक बार फिर से अपनी तूफानी चाको वाली पारी खेलते हुए नजर आएंगे।
24 जून से शुरू हो जाएगा इंडिया अंडर-19 का टूर
अंडर-19 टीम की सीरीज 24 जून से शुरू होकर 23 में तक खेली जाएगी। इस दौरान इंग्लैंड की अंडर -19 टीम से 50 ओवर का एक वार्म अप मैच खेलने के अलावा इंडिया के अंदर-19 टीम पांच मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की मल्टी द सीरीज खेलेगी। 24 जून को 50 ओवर वार्म अप मैच होगा 27 जून से 7 जुलाई के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। जबकि 12 से 15 जुलाई तक पहले मल्टी द मैच तो वही 20 से 23 जुलाई तक दूसरा मल्टी डे मुकाबला मुकाबला खेला जाएगा।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की अंडर-19 टीम
आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, एम. चवडा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू ( उप-कप्तान, विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युद्धजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह