Indian Team और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जहां इंग्लैंड ने 5 विकेट से बाजी मार ली है। वही एक और मुकाबले में मेजबान टीम को जीत हासिल हुई है। दरअसल Indian Team के साथ-साथ भारत की महिला टीम भी इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां महिला Indian Team को बेकेनहैम के ग्राउंड पर 50 ओवर के प्रैक्टिस मैच के दौरान ECB विमंस डवलपमेंट के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
महिला Indian Team को भी मिली हार
24 जून का दिन Indian Team म के लिए काफी निराशाजनक रहा। जहां पुरुष टीम को इंग्लैंड ने 5 विकेट से करारी हार दी तो वही महिला टीम को भी 18 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। दरअसल हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया पांच T20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड के दौरे पर है। इसके साथ ही भारतीय टीम को दो टूर मुकाबले भी खेलने हैं। इसके पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम हार गई है।
भारतीय महिला टीम के लिए गलत साबित हुआ यह फैसला
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला भारतीय महिला टीम के लिए बेहद महंगा साबित हुआ। इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज एमा लैम्ब और माया बूशियर ने 196 रनों की शानदार साझेदारी की टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने का काम किया। टीम के लिए बाकी महिला खिलाड़ियों ने भी शानदार खेल दिखाया और इंग्लैंड ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 353 रन बना दिए।
हरलीन देओल के शतक पर फिर पानी
354 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी ज्यादा निराशाजनक रही। दूसरे ओवर की शुरुआत में ही स्मृति मंधाना अपना विकेट गवा बैठी। शेफाली वर्मा ने टीम के लिए 16 रन जोड़े तो वही मैदान पर उतरी हरलीन देओल ने मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभाली और दो शानदार साझेदारी निभाई। पहले उन्होंने यास्तिका भाटिया के साथ 105 रन की और दूसरी कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 44 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। हरलीन की तेज तरार शुरुआत से पारी को काफी मजबूती मिली। 91 गेंद का सामना करते हुए 100 रन पूरे कर लिए। अमनजोत कौर ने 32 गेंद पर 43 रनों की पारी खेली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 54 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद भी हरलीन का शतक और कप्तान की परी टीम को जीत दिलाने में नाकामयाब साबित हुई।