इजराइल इन दिनों काफी चर्चा में है और अब लोगों के अंदर भी उसको लेकर दिलचस्पी बढ़ रही है आईए जानते हैं कि कैसे यहूदियों का यह एक छोटा सा देश बड़ी ताकतों पर भी भारी पड़ जाता है.
ऐसा माना जाता है कि इजराइल देश के अंदर दुनिया में प्रति व्यक्ति स्टार्टअप की तादाद सबसे अधिक है और इस वजह से इसे स्टार्टअप नेशन के नाम से भी जाना जाता है.
इसराइल के अंदर पानी की भी काफी कमी है और इसकी वजह से खेती-बाड़ी के लिए इजराइल में एक एक बूंद पानी का इस्तेमाल किया जाता है और इस देश के अंदर हर समय एकदम ताजी सब्जी और दूसरे फूड उपलब्ध रहते हैं.
इसराइल के अंदर हायर एजुकेशन का परसेंटेज भी दुनिया में सबसे ज्यादा है भले ही यहां की आबादी काफी कम है लेकिन ज्यादातर लोग एकेडमिक के बाद कॉलेज का एजुकेशन भी लेते हैं.
इजराइल में महिला और पुरुष दोनों को दो से तीन साल तक सेना के लिए काम करना कंपलसरी रखा गया है.
इजराइल में 100 से ज्यादा देशों के लोग भी रहते हैं और यहां पर हर दूसरे घर में डिफरेंट कल्चर दिखाई देता है लेकिन राष्ट्र भावना सभी एक जैसी ही होती है.
इजराइल में हर स्थान पर लाइब्रेरी मिल जाती है इसमें हिस्ट्री की किताबें हमेशा मौजूद रहते हैं यहां पर पढ़ने वालों की संख्या बेहद अधिक है और इस देश को संग्रहालय का घर भी कहा जाता है.
वॉटर रीसाइकलिंग के लिए इसराइल काफी फेमस है यह देश इंडस्ट्रियलिज्म टेक्नोलॉजी खारे पानी को शुद्ध बनाने के लिए फेमस है.
इसराइल एक ऐसा देश है जहां पर सबसे बड़ी पुरातात्विक खोजने में मृत सागर स्क्रोल को शामिल किया जाता है इसमें यहूदी और इसी ट्रेडीशन के बारे में जानकारी मिलती है.
इजरायल की सबसे प्रमुख शहर तेल अवीव को दुनिया का सबसे एलजीबीटी प्लस अनुकूल शहरों में से एक माना जाता है.