Filmfare Award 2024 : फिल्म फेयर अवार्ड को जीतना हर एक्टर का सपना होता है। जी हां इस साल के 69वें फिल्म फेयर अवार्ड समारोह का आयोजन गुजरात के गांधीनगर में किया गया, जिसमें 2023 में आई कई बड़ी फिल्मों का जलवा बरकरार रहा। इस दौरान कई बड़े अभिनेता और अभिनेत्रियों को इस अवार्ड से नवाजा गया। जहां बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजे गए, वहीं बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड विक्की कौशल के नाम गया। इसके साथ-साथ साल 2023 में आई फिल्मों में अपने दमदार प्रदर्शन के लिए कई सितारे अलग-अलग कैटेगरी के अवार्ड से सम्मानित किए गए। इससे पहले भी ऐसे कई एक्टर और एक्ट्रेसस रह चुके हैं, जिन्हें सबसे अधिक फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
साल 1954 के पहले फिल्म फेयर अवार्ड का आयोजन मुंबई के मेट्रो थियेटर में किया गया था, जिसमें बेस्ट फिल्म बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर की कैटेगरी शामिल थी। हालांकि मौजूदा समय में इस अवार्ड के लिए बहुत सी कैटेगरी रखी गई है। हिंदी सिनेमा जगत में ऐसे कई अभिनेता और अभिनेत्रियां मौजूद है जिन्हें सबसे अधिक फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया। आइए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन सितारों के नाम शामिल है।
सबसे अधिक फिल्म फेयर अवार्ड की लिस्ट में यह सितारे शामिल
फिल्म फेयर अवार्ड के लिए कई अलग-अलग कैटेगरीज रखी जाती हैं जिन्हें बेहतरीन परफॉर्मेंस के चलते इस अवार्ड से नवाजा जाता है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बेस्ट अभिनेता और बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड पाने वाले सितारों के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं आगे।
दिलीप कुमार
आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे अधिक 8 बार दिलीप कुमार ने यह अवार्ड अपने नाम किया है। जी हां उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1944 में की थी। अपने फ़िल्मी करियर के दौरान उन्होंने 50 से अधिक फिल्मों में काम किया। इसके साथ ही साल 1998 में आई फिल्म ‘किला’ उनकी आखिरी फिल्म रही। दिलीप कुमार अपने हर किरदार में एक अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहे। उन्हें ‘दाग’, ‘आजाद’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘कोहिनूर’, ‘लीडर’, ‘राम और श्याम’, और ‘शक्ति’ जैसी फिल्मों के लिए आठ बार फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
शाहरुख खान
इस मामले में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान भी दिलीप कुमार को टक्कर देते हैं। जी हां किंग खान ने भी अब तक 8 बार फिल्मफेयर अवार्ड जीते हैं। उन्होंने 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। बतौर लीड एक्टर वह आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं।
अमिताभ बच्चन
इस लिस्ट में तीसरा नाम शहंशाह अमिताभ बच्चन का शामिल है, जिन्हें अब तक 5 फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जी हां उन्होंने 1969 में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। आज 80 वर्ष का होने के बाद भी वह फिल्मों में लगातार एक्टिव है। उन्होंने अपने करियर के दौरान सिनेमा जगत को बहुत सी बेहतरीन और शानदार फिल्में दी है।
काजोल
एक्ट्रेस काजोल को उनकी बेहतरीन और जबरदस्त एक्टिंग के लिए 6 बार फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1992 में आई फिल्म ‘बेखुदी’ से की थी। वह अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं और ओटीटी पर भी डेब्यू कर चुकी है।
नूतन
नूतन अपने दौर की एक पॉपुलर अभिनेत्री थी, जिन्होंने मात्र 14 साल की उम्र में बॉलीवुड डेब्यू और 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब हासिल किया। वह ’50’s की पापुलर एक्ट्रेस हुआ करती थी उन्होंने 5 फिल्म फेयर अवार्ड जीते। उनकी भतीजी काजोल ने उनके इस रिकार्ड को तोड़ने में कामयाब रही।
आलिया भट्ट
लीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अब तक 5 बार फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। अभी हाल ही में उन्हें उनकी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया।
इसके साथ साथ हैंडसम हंक ऋतिक रोशन को चार बार फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया, वहीं रणबीर कपूर को चार बार, आमिर कपूर खान को तीन बार, नसीरुद्दीन शाह को तीन बार, राजेश खन्ना को तीन बार, देव आनंद को दो बार, और इरफान खान को एक बार बेस्ट एक्टर के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया।
इसके अतिरिक्त जया बच्चन को चार बार, मीना कुमारी को चार बार, माधुरी दीक्षित को चार बार, शबाना आजमी को चार बार, वैजयंती माला को तीन बार, विद्या बालन को तीन बार, दीपिका पादुकोण को तीन बार और ऐश्वर्या राय को दो बार बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह रही टॉप 10 बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस की पूरी लिस्ट जिन्हें फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है।