देश में करो को लेकर पिछले कुछ समय से पसंद बदली है।पहले लोग माइलेज और कीमत को ध्यान में रखकर कार खरीदने का फैसला लेते थे।वही बीते कुछ स्लो में लोगो का ध्यान सेफ्टी पर भी काफी ज्यादा गया है।ऐसे में अब का खरीदने से पहले मोडल की सेफ्टी रेटिंग और सेफ्टी फीचर्स पर खासा जोर भी देने लगे है।नई कारो को न केवल ड्राइवर्स बल्कि पैसेंजर्स और खास तोर पर बच्चो की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।जब भी देश में सेफ कारो की चर्चा होती है .तो आम लोग टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच जैसी कारो का ही जिक्र करते है।ऐसे में अगर आप भी सेडान कारो की दीवाने है तो आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने जा रहे है जो न सिर्फ 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है,बल्कि इसमें कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते है।कार लुक्स के मामले में भी काफी लोगो को पसंद आती है।
यह कार हुंडई वर्ण है।देश में ये कार लगभग 17-18 सालो से मौजूद है। इस सेडान कार का आखिरी फेसलिफ्ट वर्जन पिछले साल 2023 में मार्च में पेश किया गया था।क्रेश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार रेटिंग मिली थी।ये कार ग्लोबल एनसीपी के सभी मनको पर खरी उत्तरी थी।ये कार बाजार में 11 लाख रूपये से 17.42 लाख रूपये की कीमत में मिलती रही है।
कार का शानदार माइलेज
हुंडई verna में दो इंजनऑप्शन मौजूद है।इसमें एक 1.5 लीटर नेचुरली ऐसीप्रेंटेड इंजन मिलता है।जो 115 bhp की पावर और 144 nm टॉर्क जनरेट करता है।साथ ही इसमें एक 1.5 टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलता है।ये 160 bhp और 253 nm टॉर्क जनरेट करता है।इन इंजन ऑप्शंस के साथ 6 स्पीड मेनुअल और 7 स्पीड DCT ऑटोमेटिक ट्रांशमिशन का ऑप्शन मिलता है।कार की माइलेज की बात करे ये कार 20 से लेकर 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देती है।
कार सेफ्टी फीचर्स
इस कार में सेफ्टी को लेकर भी काफी फीचर्स मिलते है।इसमें 6 एयरबैग और ESC स्टेंडर्ड तोर पर है।इसके स्टेंडर्ड सेफ्टी किट में EBD के साथ एबीएस,टाइमर के साथ रियर डीफ्रॉगर ,इम्पेक्ट सेंसिंग,डोर अनलॉक रिवर्स पार्किंग सेंसर,ऑटो हेंडलेप,हाइट एडजस्टमेंट ड्राइवर सीट भी शामिल है।इसमें फ्रंट पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा मिलता है।इसमें टायर प्रहसर मॉनिटरिंग सिस्टम आदि मौजूद है।