नई दिल्ली: अक्सर हम बचपन से अपने बुजुर्गो से यह कहते सुनते आ रहे है कि गुरूवार के दिन बाल नही कटवाने चाहिए। लेकिन इन चीजों को हर कोई पुराने लोगों की कहीसुनी बातों को कहकर नजरअंदाज कर जाता हैं। लेकिन ये पुरानी बाते ही हमारी जीवन में गहरा प्रभाव डालने का काम करती है। यदि आप की भी काम समय और दिन के हिसाब से करते है, तो इससे जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं और नकारात्मकता दूर होती है। ऐसा ही कुछ बाते वृंदावन के फेमस संत प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Sagar Maharaj) ने बताई है जिसमें उन्होने बताया है कि किस दिन बाल कटवाना शुभ होता है,और किस दिन बाल, नाखून, दाढ़ी कटवाने से आपके सामने आफते खड़ी हो सकती हैं।
रविवार का दिन
एकस्र लोग छुट्टी के दिन यानि की रविवार को नाई की दुकान में बाल और दाढ़ी मूंछ कटवाने पहुंच जाते हैं, जो आपके लिए घातक परिणाम देते हैं। रविवार के दिन दाढ़ी, मूंछ, बाल, नाखून कटवाने से बुद्धि, धन, यश और कीर्ति की हानि होती है. इसलिए आपको रविवार के दिन बाल को भूलकर भी नहीं कटवाना चाहिए।
सोमवार का दिन
प्रेमानंद सागर महाराज के अनुसार, सोमवार के दिन बाल कटवाने, दाढ़ी बनाने, नाखून कटवाने से जीवन में कई आर्थिक संकट आ सकते है, इसलिए सोमवार के दिन भी भूल से भी बाल नहीं कटवाना चाहिए. खासकर शिव उपासकों को इस दिन से ऐसा करने से बचना चाहिए।
मंगलवार और शनिवार के दिन
मंगलवार और शनिवार के दिन बाल नाखून , दाढ़ी बनवाना सही नही माना गया है इस दिन ऐसा करने से अकाल मृत्यु के योग बनते हैं। कहते हैं कि मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है वहीं शनिवार को शनि देव की पूजा की जाती है इसलिए इन दो दिन में बाल कटवाने सेआपको बचना चाहिए।
बुधवार और शुक्रवार
प्रेमानंद सागर महाराज के अनुसार बुधवार और शुक्रवार का दिन बाल कटवाने के लिए सही माना गया हैं,. इस दिन आप सारी चीज को करने से लाभ, यश और उन्नति प्राप्त होती है।