बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सभी माता-पिता अपनी कमाई के एक हिस्से को बचाकर सेविंग्स और निवेश करते हैं ! अगर आप भी अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई या शादी और अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं ! और एक बेहतर निवेश ऑप्शन की तलाश में हैं !
तो म्यूचुअल फंड एसआईपी आपके लिए एक शानदार विकल्प हो सकता है ! लंबी अवधि में एसआईपी से काफी मोटा पैसा बनाया जा सकता है ! यहां हम जानेंगे कि 5000 रुपये से एसआईपी शुरू कर 25 साल बाद कैसे करोड़ों रुपये
इकट्ठा कर सकते हैं ! तो चलिए जानते हैं कि म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करके 25 सालों में करोड़ों रुपए का फंड कैसे प्राप्त किया जा सकता है ! आइये जाने इस बारे में विस्तार से जानकारी….
Systematic Investment Plan – SIP में जितना अधिक समय उतना अधिक मुनाफा
एसआईपी को जितने लंबे समय के लिए चलाया जाता हैं इसमें उतना मुनाफा होता है ! दरअसल, एसआईपी में जो कंपाउंडिंग का लाभ मिलता है ! वो लंबे समय में ही ज्यादा प्रॉफिट देता है ! 25 साल में करोड़ों रुपये का फंड इकट्ठा
करने के लिए आप सिर्फ 5000 रुपये के साथ भी एसआईपी शुरू कर सकते हैं ! लेकिन ऐसे में आपको अपनी एसआईपी में हर साल स्टेप-अप करना होगा ! स्टेप-अप मतलब आपको अपनी एसआईपी के अमाउंट में हर साल पैसे बढ़ाने होते हैं !
Mutual Fund SIP – 10% के स्टेप-अप से करोड़ों रुपये का फंड
5000 रुपये के साथ एसआईपी शुरू करने के बाद अगर आप हर साल 10 प्रतिशत का स्टेप-अप करते हैं ! तो 25 साल में आप करोड़ों रुपये बना सकते हैं ! मान लीजिए अगर आपको 12% का भी अनुमानित रिटर्न मिलता है ! तो 25 साल में आपके पास 2.13 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाता हैं ! इसमें आपके निवेश के 59 लाख रुपये और 1.54 करोड़ रुपये का अनुमानित रिटर्न शामिल है !
Systematic Investment Plan – एसआईपी के रिटर्न पर टैक्स
अगर आपको इस दौरान हर साल औसतन 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है ! तो 25 साल में आप 3.29 करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं ! लेकिन एसआईपी में निवेश करते हुए आपको कुछ बहुत जरूरी बातों का खास ध्यान रखना होता हैं !
सबसे पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एसआईपी में शेयर बाजार का काफी रिस्क है ! इसके साथ ही आपको इस बात का भी ख्याल रखना होगा ! कि आपको जो रिटर्न मिलेगा, उस पर आपको टैक्स भी चुकाना होता हैं !