इस म्युचुअल फंड स्कीम में सिर्फ 1 साल में 10 लाख रुपए के बना दिए 17.3 लाख रुपए, देख रिटर्न : जैसा कि आप सभी जानते हैं भारत में मिडिल क्लास लोगों के लिए निवेश करने के कई विकल्प मौजूद हैं ! जैसे कि लोगों के पास फिक्स्ड और गारंटी रिटर्न वाले निवेश प्लांस से लेकर हाय रिक्स और हाई रिटर्न वाले म्युचुअल फंड इन्वेस्टमेंट प्लान भी उपलब्ध है !
जैसा कि आप सभी जानते हैं म्यूचुअल फंड में किया गया पैसा निवेश पूरी तरीके से बाजार जोखिम के अधीन होता है ! इस रिक्स के बावजूद भी आम निवेशक शानदार रिटर्न को देखते हुए म्युचुअल फंड में निवेश कर रहे हैं !
आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को एक ऐसी म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिसे सिर्फ 1 साल में निवेश करने वालों के 10 लाख रुपए को 17.4 लाख रुपए बना दिए हैं ! तो चलिए आप सभी को इस म्युचुअल फंड स्कीम के बारे में और अधिक जानकारी बताते हैं !
Systematic Investment Plan – क्वांट वैल्यू फण्ड ने दिया 1 साल में 70% से अधिक रिटर्न
AMFI के दाता के अनुसार क्वांट वैल्यू फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 73.10% का शानदार रिटर्न दिया है ! इस हिसाब से अगर किसी ने 1 साल पहले इस म्युचुअल फंड में 10 लाख रुपए का निवेश किया होता !
तो आज उसके 10 लाख रुपए 17.31 लाख रुपए बन चुके होते ! तो आप सभी को बता दें कि इस म्युचुअल फंड का एसेट अंडर मैनेजमेंट 2108.80 करोड रुपए हैं ! इसके अलावा इस म्युचुअल फंड स्कीम में SIP के साथ भी निवेश किया जा सकता है !
Mutual Fund SIP – इन वैल्यू फंड्स ने भी निवेशकों को दिया शानदार रिटर्न
क्वांट वैल्यू फंड के अलावा जेएम वैल्यू फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 61.22% का शानदार रिटर्न दिया है ! इसके अलावा निप्पोन इंडिया वैल्यू फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 55.72% का रिटर्न दिया है !
इसके साथ ही टाटा इक्विटी वैल्यू फंड के डायरेक्ट प्लान पिछले 1 साल में 55.50 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है ! और एसिक्स वैल्यू फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले 1 साल में 55.09 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है !
Systematic Investment Plan – क्यों होते हैं वैल्यू फंड
जैसा कि आप सभी को बताते म्युचुअल फंड्स की कई क्रांतिकारी होती है ! और वैल्यू फंड भी उन्हें कैटेगरी में से एक होते हैं ! वैल्यू फंड उन फंड्स को कहा जाता है ! जिसके तहत म्युचुअल फंड्स कंपनियां उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है !
जिनकी वैल्यूएशन कम होती है ! इसके लिए म्युचुअल फंड्स कंपनियां ऐसी कंपनियों के शेयरों की तलाश करती हैं ! जिनका P/E रेश्यो और P/B रेश्यो कम होता है ! इस म्युचुअल फंड का मुख्य लक्ष्य लंबे समय में मोटा पैसा बनाना होता है !