इस 21X10X12 फार्मूले से अपनी बेटी को बनाये करोड़पति, जानिए कैसे : अपने बच्चों के भविष्य के लिए सेविंग करना बहुत जरूरी है ! सभी माता-पिता को अपने बच्चों के भविष्य की पढ़ाई और शादी की चिंता होती है ! ऐसे में माता-पिता अपने बच्चें के बचपन से ही पैसों को जोड़ना शुरू कर देते हैं ! अगर आप भी अपने बच्चों के लिए सेविंग कर रहे हैं ! तो ये खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी होने वाली है !
इस 21X10X12 फार्मूले से अपनी बेटी को बनाये करोड़पति, जानिए कैसे
क्योकि आज हम आपको एक ऐसे फॉर्मूले के बारे में बताएंगे ! जिससे आपका बच्चा केवल 21 साल की उम्र में ही करोड़पति बन सकता है ! तो आइए जानते हैं इस फार्मूले के बारें में विस्तार से जानकारी…..
Mutual Fund – म्यूचुअल फंड SIP है बेस्ट ऑप्शन
अगर आप अपने बच्चे के भविष्य के लिए मोटा फंड जोड़ना चाहते हैं ! तो आपके लिए म्यूचुअल फंड SIP में अपने पैसों को निवेश करना एक बेस्ट ऑप्शन रहेगा ! इसमें निवेश करके आप अपने बच्चों के लिए एक अच्छा फंड जोड़ सकते हैं ! म्यूचुअल फंड SIP में 21X10X12 का फार्मूला लगाकर आप अपने बच्चे को 21 साल की उम्र में ही करोड़पति बना सकते हैं !
Systematic Investment Plan – 21 साल की उम्र में होगा 2 करोड़ का फंड जमा
म्यूचुअल फंड SIP में 21X10X12 का फार्मूला लगाकर आप अपने बच्चे की 21 साल की उम्र में 2 करोड़ तक का फंड इकट्ठा कर सकते हैं ! 21X10X12 के फॉर्मूला का मतलब है कि 21 साल तक हर महीने 10,000 रुपये म्यूचुअल फंड SIP में इन्वेस्ट करना हैं ! जिसमें आपको 12 फीसदी तक रिटर्न मिलेगा !
अगर आप अपने बच्चे के लिए हर महीने 10,000 रुपये बचाकर म्यूचुअल फंड SIP में निवेश करते हैं ! तो 21 साल में आप 25,20,000 तक का फंड इकट्ठा कर लेंगे ! मान लीजिए अगर आपको इसमें 16 फीसदी का भी रिटर्न मिलता है !
तो आपके मिलने वाला कुल रिटर्न 1,81,19,345 रुपये होगा ! ऐसे में 21 साल बाद आप 2,06,39,345 रुपये का फंड इकट्ठा कर लेगें ! 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से भी आप 1 करोड़ से ज्यादा का फंड इकट्ठा कर लेंगें !