इस ग्रीन एनर्जी कंपनी ने 1 साल में दिया 460% का बेहतरीन रिटर्न
देश में बढ़ती एनर्जी कंसम्पशन को पूरा करने के लिए कई नए ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट डेवेलप हो रहे हैं। इससे देश के रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी टारगेट को प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में कई कंपनियों के डेवेलपमेंट को भी बढ़ावा मिलेगा। इनमे सबसे पॉपुलर कंपनी Waaree रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज है जो अपने शानदार परफॉरमेंस के साथ भारत के रिन्यूएबल एनर्जी के फ्यूचर के लिए एहम कंट्रीब्यूशन दे रही है। इस आर्टिकल में हम बात करेंगे इसी कंपनी के फाइनेंसियल और शेयर परफॉरमेंस के बारे में।
Waaree रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के बारे में जानें
वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज भारत की लीडिंग ग्रीन एनर्जी कंपनियों में से एक है और क्वालिटी प्रोजेक्ट और ग्रीन एनर्जी इक्विपमेंट की मैन्युफैक्चरिंग के लिए जानी जाती है। यह एक इंजीनियरिंग, प्रोक्यूर्मेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) कंपनी है और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में बिज़नेस करती है।
कंपनी सोलर EPC प्रोजेक्ट्स और रिन्यूएबल सोर्स से एनर्जी के प्रोडक्शन में शामिल है। वारी सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट का फाइनेंस, कंस्ट्रक्शन और ऑपरेशन करती है जो रूफटॉप सोलर, फ्लोटिंग सोलर, ग्राउंड-माउंटेड सोलर, कैपेक्स मॉडल और रिन्यूएबल एनर्जी सर्विसेज कंपनी (RESCO) मॉडल जैसे सोल्यूशन प्रोवाइड करती है।
आज के समय में कंपनी का मार्केट कैप ₹15,154.76 करोड़ है और इसका स्टॉक प्राइस ₹1,455.10, इसके स्टॉक का 52 वीक का हाईएस्ट ₹3,037.75 है और 52 वीक का लोवेस्ट ₹226.32 है। रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने 5 साल में 55,865.38% का रिटर्न, 3 साल में 4,565.28% का रिटर्न, 1 साल में 466.01% का रिटर्न और 6 महीने में 81.12% का शानदार रिटर्न दिया है।
Waaree रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज के लिए मेजर ऑर्डर
Waaree भारत में लीडिंग सोलर फोटोवोल्टिक मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर में से एक है और इसे हाल ही में इसे कई ऑर्डर मिल रहे हैं। मंगलवार 13 अगस्त को कंपनी ने अनाउंस किया कि उसे जुनिपर ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से टोटल 90 मेगावाट के सोलर मॉड्यूल की सप्लाई का ऑर्डर मिला है।
वारी राजस्थान के बीकानेर में जुनिपर ग्रीन कॉस्मिक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डेवेलप किए जा रहे सोलर प्रोजेक्ट के लिए बाइफेसियल डबल-ग्लास मॉड्यूल की सप्लाई करेगी। इन बाइफेसियल मॉड्यूल को दोनों तरफ से सनलाइट को अब्सॉर्ब करके ज्यादा एनर्जी जनरेट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जिससे एनर्जी प्रोडक्शन में भी इंक्रीमेंट होता है। कंपनी ने ऑर्डर के वैल्यूएशन का डिस्क्लोस नहीं किया है।