IAS Artika Shukla Success Story : यूपीएससी परीक्षा के लिए देश भर में लाखों युवा तैयारी करते रहते हैं लेकिन इस कठिन परीक्षा में बहुत कम लोग ही कामयाब हो पाते हैं। इसमें कई उम्मीदवार ऐसे भी है जो बिना कोचिंग के ही इस परीक्षा को पास कर देते हैं। ऐसे ही एक IAS अधिकारी की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं जिसमें एक लड़की ने 1 साल में कमाल कर दिखाया। यह महिला अधिकारी डॉक्टर छोड़ IAS बन गई।
यूपीएससी की परीक्षा को देख की सबसे कठीन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करना हर किसी के बस की बात नही है। अगर आप कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय के साथ किसी काम में लगते हैं, तो उसे पूरा होने से कोई नहीं रोक सकता है। आज हम आपको एक ऐसी ही IAS अधिकारी की कहानी बताने जा रहे है जिसने मेहनत के दम पर पहले MBBS और MD क्लीयर किया और फिर IAS की कुर्सी हासिल की।
हम बात कर रहे है आईएएस अर्तिका शुक्ला (IAS Success Story) की है जिन्होंने पहले MBBS और MD करके अपना डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया, उसके बाद अपने दो भाईयों की मदद से बिना कोचिंग आईएएस अधिकारी बनने में भी कामयाब रहीं। चलिए खबर में जानते है उनकी सफलता से जुड़ी हर खास बातें।
आईएएस अर्तिका शुक्ला वाराणसी की रहने वाली है। अर्तिका शुक्ला की मां लीना शुक्ला एक हाउसमेकर और पिता बृजेश शुक्ला पेशे से एक डॉक्टर हैं। IAS अधिकारी अर्तिका शुक्ला
अर्तिका के दोनों भाईयों ने क्लीयर किया यूपीएससी एग्जाम
आईएएस अर्तिका शुक्ला के दोनों भाईयों ने UPSC परीक्षा पास की है। साल 2012 में बड़े भाई गौरव ने UPSC एग्जाम क्लियर कर लिया था जबकि उनके दूसरे भाई आईआरटीएस अफसर (IRTS officer) हैं।
बचपन से था डॉक्टर बनने का सपना
आईएएस अर्तिका शुक्ला की स्कूली शिक्षा (Success Story In Hindi) दिल्ली के सेंट जॉन स्कूल से पूरी हुई और बचपन से ही पढ़ाई में तेज तर्रार अर्तिका ने भी शुरुआत में अपने पिता की तरह डॉक्टर बनने की ही सपना देखा था। स्कूल के दिनों से ही वह अपने इस सपने को पूरा करने में लगी रहीं।
पहले पूरा किया डॉक्टर बनने का सपना
स्कूलिंग पूरी करने के बाद अर्तिका ने मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और जिसके बाद PGMIR से MD कोर्स करने के लिए एडमिशन ले लिया।
केवल एक साल के अंदर पा ली AIR 4 रैंक
आईएएस अर्तिका शुक्ला (IAS Artika Shukla) ने महज 1 साल तक UPSC की तैयारी करने के बाद साल 2015 में IAS बनने का सपना पूरा कर लिया। इसमें अर्तिका ने ना सिर्फ उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा क्रैक की बल्कि ऑल इंडिया चौथी रैंक (AIR 4) भी हासिल की।
फिर की टॉपर IAS से शादी
आईएएस अधिकारी अर्तिका शुक्ला (IAS officer Artika Shukla) की शादी UPSC 2015 एग्जाम में ही तीसरी रैंक हासिल करने वाले जसमीत संधू से हुई है।
दिल्ली के रहने वाले जसमीत संधू ने साल 2017 में अर्तिका से शादी की और इसके बाद से दोनों राजस्थान कैडर में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
विवाह से पहले IAS अर्तिका केंद्र शासित प्रदेश कैडर में कार्यरत थीं।