Income Tax Department Raids in UP : आयकर विभाग की ओर से आईटीआर को सुनिश्चित कराने जैसे काम को लेकर समय-समय पर दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं। अब हाल ही में यूपी के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, जिसके तहत आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर यूपी के सरकारी कर्मचारियों को नोटिस भेजा जाएगा।
आईटीआर भरने वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स डिपॉर्टमेंट की ओर से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, अब आयकर विभाग ने फर्जी कटौती करने वालों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है और आयकर विभाग यूपी (Income Tax Department Raids in UP ) के सरकारी कर्मचारियों के ITR की कड़ी जांच कर रहा है और जांच में गड़बड़ी के दौरान कर्मचारियों के पास नोटिस भेजे जा रहे हैं। आइए विस्तार से जानते हैं।
बरामद दस्तावेज की शुरू हुई जांच
दरअसल, आपको बता दें कि आयकर विभाग (Income Tax Department) ने कर चोरी के मामलो के खिलाफ कार्यवाई करना शुरू कर दिया है। इस मामले में लखनऊ में टैक्स प्रेक्टिशनर/कंसलटेंट और गोंडा में वकील के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 1000 से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के आयकर रिटर्न से जुड़े डॉक्यूमेंट (Documents related to income tax return) बरामद किए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का अनुमान है कि इनमें 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कर चोरी की गई है। जो दस्तावेज बरामद किए गए हैं, उनकी पड़ताल शुरू कर दी गई है।
गड़बड़ी करने वालों को मिलेगा अपडेट रिटर्न
आयकर विभाग (ITR Rules) के मुताबिक एसएसबी, सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस, वायुसेना, शिक्षा विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के आयकर रिटर्न में बोगस इंट्री के जरिए से कर चोरी किए जाने के आंकड़े सामने आए हैं। इनमें बीते दो सालों तथा उससे ज्यादा अवधि में आयकर रिटर्न (ITR Filling Rules ) भरने में जो लोग गड़बड़ी करते हैं, उनको अपडेट रिटर्न भरने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
पेनाल्टी के साथ भोजा जाता है नोटिस
नियमों के मुताबिक जो रिटर्न जमा (return deposit) नहीं कराते हैं, उनको नोटिस जारी कर और पेनाल्टी लगाकर आगे की कार्यवाही की जाएगी। सिर्फ इतना ही नहीं उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भी की जाएगी। जब आयकर की शुरूआती छानबीन हुई तो उसमे यह सामने आया है कि टैक्स कंसलटेंट व वकील कमीशन लेकर सरकारी कर्मचारियों के आयकर रिटर्न में बोगस आंकड़े देकर उन्हें छूट का फायदा दिलाते थे।
रकम पर लिया जाता है इतना कमीशन
आयकर रिटर्न (income tax return) में जो रकम मिलती है, उस पर 10 से 15 प्रतिशत तक कमीशन लिया जाता था। आयकर विभाग इस मामले में आगे की जांच कर रहा है। आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में 14 जुलाई को यूपी समेत अन्य राज्यों में छापेमारी की थी।
इस दौरान प्रदेश (ITR Raids in UP ) में वाराणसी, मुरादाबाद, गोंडा, अमरोहा व सुलतानपुर में 12 से अधिक ठिकानों पर छानबीन की गई थी। छानबीन के दौरान कई तथ्य सामने आए थे, उसके आधार पर शुक्रवार को लखनऊ व गोंडा में छापेमारी की गई थी।
