Up News : केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना में 70 साल या इससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कवर का ऐलान कर चुकी है. वहीं अब उत्तर प्रदेश में भी इस महत्वपूर्ण स्कीम को लेकर योगी सरकार पात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए एक्टिव हो गई है. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जरूरी प्रक्रिया पूरी की जाए, जिससे पात्र लोगों के इसका फायदा जल्द मिल सके. मुख्यमंत्री ऑफिस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के मुताबिक 70 साल या इससे ज्यादा की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रदेशवासियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इस दिशा में सभी आवश्यक कार्य व प्रक्रियाओं को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिल सके:
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की मंशा के अनुरूप 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के प्रदेशवासियों को आयुष्मान कार्ड का लाभ देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। यूपी ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाकर रिकॉर्ड दर्ज किया है. यूपी पहला राज्य है, जिसने पांच करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाने का आंकड़ा पार किया है. योजना को लागू हुए पांच साल हो चुके हैं.
17 सितंबर वर्ष 2023 तक 3.06 करोड़ कार्ड ही बनाए गए थे. जबकि सिर्फ आठ महीने में ही सर्वाधिक 1.94 करोड़ लाभार्थियों के कार्ड बनाए गए. यूपी में 36 सौ से ज्यादा सरकारी और निजी अस्पतालों में आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है. लोगों के मुफ्त इलाज पर बीते पांच साल में 3,407 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.