Car Finance Plan : वाहन निर्माता कंपनी मारुति की हर एक कर लोगों को काफी पसंद आ रही है। मारुति सुजुकी बीते कई सालों से भारतीय कार बाजार में राज कर रही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं मारुति सुजुकी की उस शानदार माइलेज वाली कार के बारे में जिसे आप केवल एक लाख रुपए में घर ला सकते हैं। आइए खबर में जानते है मारुति सुजुकी की इस कार से जुड़ी पूरी जानकारी।
भारत सरकार की तरफ से बीते दिनों जीएसटी रेट्स में कटौती को लेकर काफी बड़ा कदम उठाया गया था जिसकी वजह से कई गाड़ियों की कीमतों में काफी गिरावट आई है। अगर आप भी एक शानदार माइलेज तथा अच्छे फीचर्स वाली फैमिली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं मारुति सुजुकी की उस नंबर वन कार के बारे में जिसे आप केवल एक लाख रुपए में घर ला सकते हैं।
हम बात कर रहे है मारुति सुजुकी की S Presso के बारे में, मारुति सुजुकी की तरफ से हैचबैक कार सेगमेंट में Maruti S Presso को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी के बेस वेरिएंट को आप एक लाख रुपये की Down Payment करने के बाद घर ला सकते है। आइए जानते है कि एक लाख की डाउन पेंमेंट भरने पर आपको इस कार की कितनी EMI भरनी पड़ेगी।
 
Maruti S Presso की कीमत
Maruti की ओर से S-Presso के बेस वेरिएंट (Maruti S-Presso Price) STD को 3.50 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इस हैचबैक को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 38 हजार रुपये आरटीओ और करीब 23 हजार रुपये इंश्योरेंस के साथ ही Fastag के 600 रुपये देने होंगे। जिसके बाद Maruti S Presso STD on road price करीब 4.08 लाख रुपये के आस-पास हो जाएगा।
1 लाख पेंमेंट के बाद इतनी भरनी पड़ेगी EMI
Maruti S Presso के बेस वेरिएंट को आप खरीदते हैं तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में एक लाख रुपये की Down Payment करने के बाद आपको करीब 3.08 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस (Car Finance Rule) करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको 9% ब्याज के साथ 7 साल के लिए 3.08 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 4962 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले सात साल के लिए देनी होगी।
इतनी महंगी पड़ेगी कार
अगर आप 9% की ब्याज दर के साथ 7 साल के लिए 3.08 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको 7 साल तक 4962 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में 7 साल में आप Maruti S Presso के STD वेरिएंट के लिए करीब 1.08 हजार रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 5.16 लाख रुपये हो जाएगी।
इन कारों को दे रही कड़ी टक्कर
 
Maruti S Presso को हैचबैक कार सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti Alto K10, Renault Kwid, Hyundai Grand Nios i10 जैसी कारों के साथ होता है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		