एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री का जाल दुनियाभर में फैला हुआ है। इनमें काम करने वाली एक्ट्रेसेस अच्छा खासा पैसा भी कमाती हैं। हालांकि इस इंडस्ट्री में काम करने पर रिस्पेक्ट भी नहीं मिलती हैं। ऐसे में कुछ समय तक काम करने के बाद कई एक्ट्रेसेस कोई दूसरा प्रोफेशन करने लगती हैं। मिया खलीफा से लेकर सनी लियोनी तक बहुत सी एडल्ट फिल्म एक्ट्रेसेस ने यह काम किया है। आज हम उन्हीं के बारे में जानेंगे।
मिया खलीफा (Mia Khalifa)
27 वर्षीय मिया खलीफा एडल्ट फिल्मों का जाना माना नाम हैं। उन्हें सबसे ज्यादा सर्च कर देखा भी जाता है। मिया ने साल 2015 में अश्लील फिल्में करना छोड़ दिया था। उन्होने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस एडल्ट फिल्म इंडस्ट्री ने उनसे बहुत कुछ छिन लिया है। पॉर्न फिल्मों से किनारा करने के बाद मिया स्पोर्ट्स कमेंटर और वेब केम मॉडल के रूप में काम करने लगी।
रेलीन (Raylene)
रेलीन ने 2001 में एडल्ट फिल्में करना छोड़ अपनी खुद की एक रियल एस्टटे कंपनी शुरू की थी। हालांकि आर्थिक तंगी के चलते उन्हें फिर से पॉर्न इंडस्ट्री जॉइन करनी पड़ी थी। लेकिन कुछ समय बाद उन्होने फिर से इसे छोड़ दिया।
जिसेल लियॉन (Giselle Leon)
जिसेल लियॉन भी एक जमाने में फेमस एडल्ट स्टार हुआ करती थी, लेकिन इन दिनों वे एक रियल एस्टटे एजेंट के रूप में काम करती हैं। अपनी इस नई जॉब से वे बहुत खुश हैं।
लिसा एन (Lisa Ann)
48 वर्षीय लिसा एन पॉर्न फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री हुआ करती थी। इन दिनों वे रिटायर हो चुकी हैं और नए लोगों को इस इंडस्ट्री में आने के लिए मदद करती हैं। इसके अलावा वे कैमरे के पीछे रहकर तकनीकी और रचनात्मक चीजें भी संभालती हैं।
स्किन डायमंड ( Skin Diamond)
स्किन डायमंड नाम से मशहूर इस पॉर्न स्टार का असली नाम Raylin Joy Christensen हैं। इन्होने 2016 में एडल्ट फिल्मों से किनारा कर लिया था। इन दिनों वे अपने म्यूजिक विडियो बनाती हैं।
सनी लियोनी (Sunny Leone)
39 वर्षीय सनी लियोनी को हम भारतीय लोग बड़े अच्छे से जानते हैं। सनी एक जमाने में बहुत फेमस एडल्ट स्टार हुआ करती थी, लेकिन इन दिनों वे एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्होने 2011 में बिग बॉस सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। इस शो में ही उन्हें फिल्म मेकर महेश भट्ट ने अपनी फिल्म ‘जिस्म 2’ का ऑफर दिया था। बस इसके बाद से वे बॉलीवुड फिल्में करने लगी और उन्होने एडल्ट फिल्मों से सन्यास ले लिया। सनी सोशल मीडिया पर फैंस के बीच बहुत पॉपुलर हैं।
साशा ग्रे (Sasha Grey)
साशा ग्रे इन दिनों एडल्ट फिल्में छोड़ नॉर्मल फिल्में और टीवी शो कर रही हैं। वे अपनी लाइफ के इस बदलाव से काफी खुश हैं।
एसिया केरर (Asia Carrera)
एसिया ने पॉर्न इंडस्ट्री इसलिए छोड़ दी थी क्योंकि वे परिवार बसा एक सामान्य ज़िंदगी बिताना चाहती थी। वे वर्तमान में एक हाउस वाइफ़ हैं।
जेना जेमसन (Jenna Jameson)
जेना ने 2008 में एडल्ट फिल्मों को छोड़ा था। 2013 से वे वेब केम मॉडल के रूप में काम कर रही हैं।
ह्यूस्टन (Houston)
ह्यूस्टन पहली ऐसी पॉर्न स्टार थी जिन्हें 1 मिलियन डॉलर का चेक मिला था। उन्होने इस इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया था। लेकिन फिर इससे सन्यास ले लिया।