दिवाली से पहले पंजाब सरकार ने पनबस कर्मियों को बड़ी राहत दी है ! राज्य सरकार ने वार्षिक वेतन वृद्धि के बकाया की पहली किश्त के लिए 1.15 करोड़ रुपये जारी कर दिए है ! परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पनबस ने अनुबंध व आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए अक्टूबर 2022 से अगस्त 2023 तक की 5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि के बकाये का वितरण मंजूर कर दिया है !
इसका भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा ! पहली किस्त के रुपए में 1.15 करोड़ रुपये जारी कर दिए है ! शेष किश्तों के लिए जनवरी और मार्च 2025 की समय-सीमा निर्धारित की गई है ! तो आइये जानतें हैं इस बारें में विस्तार से जानकारी…..
Salary – एडवांस वेतन का भी लाभ
भुल्लर ने बताया कि सितंबर 2023 के बाद कर्मचारियों का बढ़ा हुआ वेतन निर्धारित समय सीमा के भीतर जारी किया जा रहा हैं ! इसके साथ ही 4,052 आउटसोर्स और ठेका आधारित कर्मचारियों को त्योहार के एडवांस के रूप में प्रति कर्मचारी 10,000 रुपये देने का निर्णय लिया गया है ! यह एडवांस की राशि अक्टूबर 2024 के वेतन से मिलेगी ! और बाद में उसी महीने की वेतन से इसे एडजस्ट कर लिया जाएगा !
Employees – दिवाली से पहले जारी होगा कर्मचारियों को वेतन
वित्त विभाग ने यूटी प्रशासन के अंतर्गत आने वाले सभी विभाग व दफ्तरों के अधिकारियों को आदेश जारी किया है ! कि वह अपने सभी कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन जारी करें ! सभी विभागों के प्रमुख यह सुनिश्चित करें !
कि नियमित कर्मचारियों के साथ कांट्रेक्चुअल, गेस्ट, आउटसोर्सिंग और डीसी रेट पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी 29 अक्तूबर या उससे पहले वेतन मिल जाए ! अगर अटेंडेंस में किसी तरह की कोई कमी होती है ! तो उसे अगले महीने के वेतन में एडजस्ट किया जा सकता है !