Government employee News :जहां एक ओर देशभर के करोड़ों कर्मचारियों को वेतन में बढ़ौतरी का इंतजार हैं। वहीं इसी बीच कर्मचारियों को एक तगड़ा झटका लगा है। अब कर्मचारियों की सैलरी में गिरावट आने की उम्मीद है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार कर्मचारियों की सैलरी में 30 प्रतिशत तक की गिरावट की जाने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
हाल ही में केंद्र सरकार ने देशभर के करोड़ों कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब कुछ कर्मचारियों के वेतन में 30 प्रतिशत तक की गिरावट की जाने वाली है।
इसकी वजह से कर्मचारियों (Government employee Update) को एक बड़ा झटका लगा है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से सरकार के इस अपडेट के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
इन कर्मचारियों की घटेगी वेतन
केंद्र सरकार जिन कर्मचारियों की सैलरी (Railway Employee Salary) में गिरावट करने वाली है, वो कर्मचारी रेलवे विभाग के है। बता दें कि रेलवे के वे कर्मचारी (Railway Employees News) खबरदार हो जाएं, जो रनिंग स्टाफ में ड्यूटी कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड ने उनके लिए बड़ा आदेश जारी कर दिया है। इसका सीधा प्रभाव हजारों रेल कर्मचारियों की जेब पर पड़ेगा।
इन गलतियों को करना पड़ेगा भारी
जारी किये गए अपडेट के मुताबिक, अगर कोई लोको पायलट या रनिंग स्टाफ सदस्य ड्यूटी के दौरान SPAD (सिग्नल पास्ड ऐट डेंजर) जैसी गंभीर गलती को कर देता है और उसके बाद होने वाले मनोवैज्ञानिक टेस्ट (साइको टेस्ट) में फेल हो जाता है तो उसकी सैलरी में मिलने वाला 30 प्रतिशत तक का रनिंग भत्ता (Railway Running Allowance) तुरंत बंद कर दिया जाने वाला है।
रनिंग भत्ता किया जाएगा शामिल
रेलवे में रनिंग स्टाफ (Railway Running Staff) को खतरनाक और जिम्मेदार ड्यूटी की वजह से बेसिक पे पर 30 प्रतिशत अतिरिक्त पे एलिमेंट दिया जाने वाला है। सिर्फ इतना ही नहीं रिटायरमेंट पर पेंशन की गणना में भी 55 प्रतिशत रनिंग भत्ता शामिल किया जाता है।
हालांकि अब रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने साफ कह दिया गया है कि साइको टेस्ट में फेल होने वाले कर्मचारियों को न तो यह भत्ता मिलने वाला है और न ही पेंशन में इसका फायदा जोड़ा जाने वाला है।
टेस्ट पास न करना पड़ेगा भारी
जारी किये गए आदेश के अनुसार, जिस दिन कर्मचारी (Government Employee News) को साइको टेस्ट में फेल घोषित किया जाता है तो उसी दिन से उसे गैर-रनिंग स्टाफ मान लिया जाने वाला है। इसका मतलब है कि वेतन निर्धारण में 30 प्रतिशत रनिंग पे एलिमेंट जोड़ने का प्रावधान खत्म और रिटायरमेंट के बाद मिलने वाली पेंशन पर भी सीधा प्रभाव देखा जाने वाला है।
रेलवे बोर्ड ने दी जानकारी
यह फैसला इस वजह से भी लिया गया है क्योंकि कई जोनल रेलवे (Railway Employee) इस मुद्दे पर बोर्ड से स्पष्टीकरण मांग कर रहे थे। वहीं कहीं माना जा रहा था कि स्टेशनरी पोस्ट पर भेजे जाने के बाद भी रनिंग भत्ता जुड़ना चाहिए, हालांकि कुछ का मानना था कि यह सिर्फ रनिंग ड्यूटी तक सीमित रहने वाली है। अब बोर्ड ने एक ही आदेश से इस भ्रम को दूर कर दिया।
यूनियन ने किया विरोध
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह कदम सुरक्षा मानकों को मजबूत बनाने के मकसद से उठाया जाने वाला है। इसकी वजह से रनिंग स्टाफ पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से काम किया जाएगा। हालांकि, यूनियन से जुड़े कुछ कर्मचारियों का मानना है कि यह फैसला कठोर है और उनकी आय व भविष्य की पेंशन पर बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है।