साल 2025 से पहले अब 8वें वेतन आयोग की चर्चा तेज हो चली है ! माना जा रहा है कि नवंबर में संयुक्त सलाहकार निकाय की बैठक होने की संभावना है ! जिसमें कर्मचारियों की सेवा शर्तों पर विचार किया जाएगा ! और ट्रेड यूनियन अपने पक्ष में मांगें रखेंगे !
अगर 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होती हैं ! तो न्यूनतम वेतन 34 हजार और पेंशन 17 हजार तक पहुंच सकती है ! क्योकि आमतौर पर सरकारी कर्मचारियों के वेतन में संशोधन करने के लिए केंद्र सरकार हर 10 साल में नए वेतन आयोग का गठन करती है !
7वें वेतन आयोग का गठन फरवरी 2014 में किया गया था ! लेकिन इसकी सिफारिशें 1 जनवरी 2016 से लागू की गई ! जिसका समय 31 दिसंबर 2025 को खत्म होने वाला है ! इस आधार पर 8वें वेतन आयोग को जनवरी 2026 को लागू किया जाना है !
ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि केंद्र सरकार बजट 2025 में इसको लेकर कोई फैसला ले सकती है ! हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है !
Employees – नया वेतन आयोग लागू हुआ तो कितनी बढ़ेगी सैलरी-पेंशन
नए वेतन आयोग में सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन को अलग-अलग आर्थिक मापदंडों खासतौर पर महंगाई के हिसाब से रिवाइज किया जाता है ! अबतक हर 10 साल में केन्द्र सरकार नए वेतन आयोग का गठन करती आई है ! इस हिसाब से अगला वेतन आयोग 2026 में लागू होना है !
अगर 2026 से 8वें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू होती हैं ! तो केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन ₹18,000 से बढ़ाकर लगभग ₹34,560 हो सकता है ! वही पेंशनभोगियों की न्यूनतम पेंशन ₹17,280 हो सकती है ! वही फिटमेंट फैक्टर के बढ़ने से भी कर्मचारियों के वेतन में भत्तों समेत 15-20% की और बढ़ोतरी हो सकती है !
8th Pay Commission – फिटमेंट फैक्टर पर नए वेतन आयोग का असर
खास बात ये है कि 8वां वेतन आयोग लागू होने पर केंद्रीय कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन ₹18,000 से बढ़ाकर लगभग ₹34,560 हो सकता है ! वही पेंशनभोगियों के लिए न्यूनतम पेंशन भी बढ़कर ₹17,280 हो सकती है ! फिटमेंट फैक्टर भी 2.57 से बढ़कर 3.68 हो जाएगा !
इससे कर्मचारियों के वेतन में संभावित वृद्धि ₹20,000 से ₹25,000 तक हो सकती है ! वर्तमान में फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना है और बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है ! माना जा रहा है कि फिटमेंट फैक्टर को 2.57 फीसदी से बढाकर 3.00 या 3.68 फीसदी तक किया जाता है !
इससे पहले आखिरी बार केन्द्र सरकार ने 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया था ! और इसी साल से 7th Pay Commission को भी लागू किया गया था ! इससे करीब 48.62 लाख कर्मचारियों और 67.85 लाख पेंशनभोगियों को लाभ मिलेगा !