2024 की तरह 2025 केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए सौगातों भरा हो सकता है ! नए साल में 01 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता में फिर तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है ! जिसके बाद डीए 53 से बढ़कर 56 फीसदी हो जाएगा ! इसका ऐलान फरवरी मार्च में हो सकता है !
यह अनुमान AICPI इंडेक्स के अबतक के आंकड़ों से लगाया गया है ! वही फरवरी में पेश होने वाले बजट 2025-26 में 18 महीने के बकाया डीए एरियर पर भी फैसला लिया जा सकता है ! क्योकि केंद्र सरकार द्वारा साल में 2 बार केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए/डीआर की दरों में जनवरी और जुलाई में संशोधन किया जाता है ! जो AICPI इंडेक्स के छमाही आंकड़ों पर निर्भर करता है !
जुलाई से सितंबर तक का AICPI Index अंक 144.5 और DA स्कोर 55.05% पहुंचा है ! ऐसे में डीए में 3 फीसदी वृद्धि होना तय है ! हालांकि अभी नवंबर और दिसंबर के आंकड़े आना बाकी हैं ! इसके बाद तय होगा डीए में कितनी वृद्धि होगी ! वर्तमान में 48 लाख केन्द्रीय कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनरों को 53% डीए का लाभ मिल रहा है !
क्या बजट में मिलेगा 18 Month DA Arrears का तोहफा?
48 लाख केंद्रीय कर्मचारियों व 64 लाख पेंशनभोगियों का जुलाई 2020 से जनवरी 2021 तक का डीए का एरियर बकाया है ! जिसकी वे लंबे समय से मांग कर रहे है ! इसको लेकर कर्मचारी संघ कई बार केन्द्र को पत्र लिख चुके है ! लेकिन अबतक कोई फैसला नहीं हो पाया है !
लेकिन फरवरी 2025 में पेश होने वाले बजट 2025-26 से पहले 18 महीने के बकाया डीए एरियर को लेकर फिर चर्चा तेज हो चली है ! कर्मचारी संगठनों को उम्मीद है कि बजट में केन्द्र सरकार एरियर पर विचार कर सकती है ! हालांकि सरकार की तरफ से इस संबंध में कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है !
Employees – अगर DA Arrears का भुगतान हुआ तो मिलेंगे 2.20 लाख तक?
नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के शिवगोपाल मिश्रा का कहना है ! कि लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है ! लेवल-13 ( 7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए ) या लेवल-14 ( पे-स्केल ) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी !
तो एक कर्मचारी के हाथ में महंगाई भत्ता एरियर का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए का भुगतान किया जाना है ! अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है ! उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर ( 4,320+3,240+4,320 ) = 11,880 रुपये मिल सकता है !
अगर कर्मचारी का मूल वेतन 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का ( 13,656 + 10,242 + 13,656 ) = 37,554 रुपये का डीए एरियर भुगतान किया जाना है ! लेवल-13 ( 7TH CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये ) ! लेवल-14 ( पे-स्केल ) के लिए DA एरियर का 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये भुगतान किया जाना है ! यह आंकड़े एक उदाहरण के तौर पर दर्शाए गए है, इसमें बदलाव हो सकता है !