काउंटडाउन शुरू : उत्तर प्रदेश में एक लंबा इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. जी हां, दरअसल एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि 594 किलोमीटर के नए एक्सप्रेसवे पर इस दिन से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी…. मेन कैरिजवे, स्ट्रीटलाइट्स, कैमरे, टोल प्लाजा (toll plaza) और कंट्रोल रूम का काम लगभग पूरा हो चुका है-
उत्तर प्रदेश में एक लंबा इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. जी हां, मेरठ को प्रयागराज से जोड़ने वाला 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे का पहला 130 KM का हिस्सा मेरठ से बदायूं तक बनकर लगभग तैयार है और नवंबर में वाहनों के लिए खुल सकता है.
गंगा एक्सप्रेसवे पर बड़ा अपडेट-
यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे के बाकी बचे काम को जल्द से जल्द पूरा किए जाने पर काम चल रहा है. उधर प्रयागराज में 2 नवंबर तक इसके काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं तो वहीं मेरठ से बदायूं तक पहले चरण के निर्माण को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. (Ganga Expressway Update)
नवंबर में यूपी को सौगात-
नवंबर में उत्तर प्रदेश को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. लंबे समय से प्रतीक्षित गंगा एक्सप्रेसवे का मेरठ से बदायूं तक का 130 किलोमीटर लंबा पहला हिस्सा अब अपने अंतिम चरण में है. यूपीडा अधिकारियों के मुताबिक नवंबर महीने से इस खंड पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी.
टोल प्लाजा और कंट्रोल रूम का काम लगभग पूरा-
594 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ को पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj of Uttar Pradesh) से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. मेन कैरिजवे, स्ट्रीटलाइट्स, कैमरे, टोल प्लाजा (toll plaza) और कंट्रोल रूम का काम लगभग पूरा हो चुका है.
130 किमी की रफ्तार-
नवंबर के अंत तक गाड़ियां इस गंगा एक्सप्रेसवे के 130 किमी के स्ट्रैच पर फर्राटा भर सकती हैं. इसका पहला 130 किलोमीटर का हिस्सा लगभग तैयार है. यह हिस्सा मेरठ से बदायूं तक फैला है और माना जा रहा है कि इसे नवंबर में वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा.
मेन कैरिजवे का काम लगभग पूरा-
ऐसा कहा जा रहा है कि मेरठ-बदायूं खंड के मेन कैरिजवे के निर्माण (Construction of main carriageway of Meerut-Badaun section) का काम लगभग खत्म हो चुका है. गंगा एक्सप्रेसवे के इस हिस्से पर स्ट्रीट लाइट्स, सिक्योरिटी कैमरे, कंट्रोल रूम, इंटरनेट कनेक्टिविटी, स्पीड मीटर और टोल प्लाजा उपकरण (toll plaza equipment) लगाने का काम पूरा कर लिया गया है. इस पूरे हिस्से को अब आखिरी रूप दिया जा रहा है.
खड़खड़ी गांव में टोल प्लाजा भी बनकर तैयार-
मेरठ जिले में गंगा एक्सप्रेसवे (ganga expressway) का प्रवेश द्वार बिजौली गांव (हापुड़ रोड के किलोमीटर 16 पर) स्थित है. यहां से जिले के बॉर्डर तक लगभग 15 किलोमीटर लंबा हिस्सा तैयार हो चुका है. खड़खड़ी गांव में टोल प्लाजा (toll plaza) भी बनकर तैयार है.
जानिए गंगा एक्सप्रेसवे के मेरठ-बदायूं चरण की कुछ खास बातें-
छोटे पुल – 29,बड़े पुल – 05, रेलवे ओवर ब्रिज – 2, फ्लाईओवर – 09 और छोटे-बड़े सभी अंडरपास की संख्या 117 है.
क्या है नई समय सीमा?
आरआरबी कंपनी के परियोजना निदेशक अनूप कुमार के अनुसार, बरसात के कारण थोड़ी देरी हुई थी, लेकिन अब सिंभावली रेलवे ओवरब्रिज की एप्रोच रोड सहित सभी आवश्यक कार्य पूरे हो चुके हैं. यह एप्रोच रोड अक्टूबर के अंत तक पूरी हो जाएगी. एक्सप्रेसवे पर स्ट्रीट लाइट, स्पीड मीटर (speed meter), कंट्रोल रूम, और टोल बूथ के उपकरण स्थापित हो चुके हैं और इंटरनेट सर्वर कनेक्शन (internet server connection) भी सक्रिय है. इसका मतलब है कि एक्सप्रेसवे नवंबर में उपयोग के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा.