Discount On LED : नई तकनीकी के इस दौर में अगर आप भी स्मार्ट टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं स्मार्ट टीवी पर चल रहे उस ऑफर के बारे में जहां से 50 इंच TV की खरीददारी करके आप हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं स्मार्ट टीवी पर चल रहे इस ऑफर के बारे में विस्तार से।
बदल रहे जमाने के साथ-साथ हर कोई समय-समय पर अपने घर में रखी चीजों को अपडेट करने की प्लानिंग करता रहता है। अगर आप भी नया स्मार्ट टीवी (New Smart TV) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं स्मार्ट टीवी पर चल रहे उस अट्रैक्टिव ऑफर के बारे में, जिसकी जानकारी सुनकर आप खरीदने के लिए भाग उठेंगे।
आपको बता दे की फ्लिपकार्ट पर इन दिनों स्मार्ट टीवी पर काफी बढ़िया ऑफर दिया गया है। फिलहाल आप 50 इंच का स्मार्ट टीवी बेहद कम दामों में खरीद सकते हैं। चलिए खबर के माध्यम से जानते हैं कि स्मार्ट टीवी पर इन दिनों कितना डिस्काउंट मिल रहा है।
घर को सिनेमा हॉल बना देगा ये टीवी
Flipkart पर आए दिन अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए काफी आकर्षित ऑफर पेश किए जाते हैं। इन दिनों फ्लिपकार्ट की तरफ से एक हाई टेक स्मार्ट टीवी पर काफी तगड़ा ऑफर (offers on smart tv) दिया गया है। फ्लिपकार्ट से अब आप 50 इंच का अल्ट्रा एचडी एंड्राइड स्मार्ट टीवी बेहद कम दामों में खरीद सकते हैं। जी हां फ्लिपकार्ट से आप Realme का 50 इंच का वो स्मार्ट एलइडी टीवी खरीद सकते हैं जिसमें Dolby Vision और Atmos जैसे प्रीमियम फीचर्स भी दिए गए है जो आपके घर का सिनेमा हॉल बना देंगे।
9563 रूपये में कर सकते है इसकी खरीदारी
अगर आप Smart TV खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन बजट कम है तो Realme का यह है 50 इंची एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी आपके लिए काफी बेस्ट रह सकता है। बेहतरीन फीचर्स वाले इस एलइडी टीवी (LED TV with great features) को आप महज 9563 रुपए में खरीद सकते हैं।
आपको बता दे कि इस स्मार्ट टीवी की असली कीमत (real price of smart TV) 42999 रूपये है। एक्सचेंज ऑफर के तहत, ग्राहक अपने पुराने टीवी के बदले में 4,250 रूपयें तक की अतिरिक्त छूट प्राप्त कर सकते हैं। इससे आप बेहद कम कीमत पर 4K स्मार्ट टीवी की खरीदारी कर सकते हैं।
डिस्प्ले और साउंड काफी मस्त
रीयलमी के इस टीवी (TV of Realme) में आपको साउंड और डिस्प्ले काफी बेस्ट मिलेगा। इस स्मार्ट टीवी में 126 सेमी (50 इंच) का अल्ट्रा HD (4K) एलईडी डिस्प्ले है, जिसका रेज़ॉल्यूशन 3840×2160 पिक्सल है। इसका डायरेक्ट LED पैनल 178 डिग्री का वाइड व्यूइंग एंगल सपोर्ट करता है। साउंड के लिए इसमें 4 स्पीकर और 2 सबवूफर्स के साथ 24W का आउटपुट है, जो डॉल्बी एटमॉस सपोर्टेड है। यानी कि ऑडियो और विजुअल दोनों का अनुभव शानदार होगा।
2GB रैम और 16GB स्टोरेज
इस टीवी में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसमें गूगल असिस्टेंट के साथ वॉइस कंट्रोल की सुविधा है। इसका मीडियाटेक प्रोसेसर टीवी (MediaTek processor TV) को तेजी से चलाता है और कोई लैग नहीं होता। टीवी में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज भी है, जो आपके अनुभव को और भी अच्छा बनाता है। इस टीवी में Netflix, Prime Video, Hotstar और YouTube जैसी पॉपुलर ऐप्स चलाई जा सकती हैं। इसमें ब्लूटूथ और 5GHz वाई-फाई कनेक्टिविटी भी है।
